शेयर बाजार स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आज यानी 15 अगस्त सोमवार को बंद रहेंगे। बीएसई, एनएसई में कोई कारोबार नहीं होगा। शेयर बाजार में 2022 की छुट्टियों की सूची के अनुसार आज इक्विटी सेगमेंट, इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट और एसएलबी सेगमेंट में कोई कार्य नहीं होगा।
31 अगस्त 2022 को भी अवकाश
एनएसई और बीएसई में ट्रेडिंग क्रमशः 15 अगस्त 2022 और 31 अगस्त 2022 को स्वतंत्रता दिवस और गणेश चतुर्थी के लिए निलंबित रहेगी। 15 अगस्त और 31 अगस्त 2022 को, इक्विटी सेगमेंट, इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट और SLB सेगमेंट में कोई ट्रेडिंग गतिविधि नहीं होगी। कमोडिटी डेरिवेटिव्स सेगमेंट में ट्रेडिंग 15 अगस्त 2022 को सुबह और शाम दोनों पाली में बंद रहेगी, जबकि 31 अगस्त 2022 को कमोडिटी डेरिवेटिव्स सेगमेंट में ट्रेडिंग सुबह के सत्र में ही बंद रहेगी।
कैसी रहेगी शेयर बाजार इस हफ्ते चाल
विश्लेषकों के अनुसार, जुलाई का उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) आधारित खुदरा महंगाई का आंकड़ा शुक्रवार शाम जारी हुआ। खुदरा महंगाई जून के 7.01 प्रतिशत से घट कर जुलाई में 6.71 पर आ गई। इसके साथ ही जुलाई के थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) आधारित महंगाई के आंकड़े इस सप्ताह जारी होंगे। इन दोनों आंकड़ों पर निवेशकों की प्रतक्रियिा होगी और इसी अनुरूप बाजार की चाल निर्धारित होगी। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,074 अंक या 1.83 प्रतिशत के लाभ में रहा। वहीं निफ्टी 300 अंक या 1.95 प्रतिशत चढ़ गया। बाजार ने लगातार चौथी बार साप्ताहिक लाभ दर्ज किया है।