लोगों को जेवर एयरपोर्ट के पास घर बनाने का एक और मौका मिलने जा रहा है। यमुना प्राधिकरण अगले हफ्ते आवासीय भूखंडों की योजना लॉन्च करेगा। इस योजना में 326 भूखंड हैं जिनका आकार 120, 162 और 200 वर्ग मीटर है। योजना लॉन्च करने से पहले उसका रेरा में रजिस्ट्रेशन कराया जाएगा।
बढ़ रही है भूखंडों की मांग
ये भी पढ़ें:-निवेश की रिटर्न मशीन: EPF अकाउंट के पैसे को NPS में करें ट्रांसफर, फिर देखिए किस तरह बढ़ता है आपका मुनाफा
जेवर में एयरपोर्ट का निर्माण शुरू होने के साथ ही सभी श्रेणी के भूखंडों की मांग बढ़ी है। इसको देखते हुए यमुना प्राधिकरण कई योजनाएं लॉन्च कर रहा है। प्राधिकरण क्योस्क और दुकानों की योजना 15 अगस्त को लॉन्च कर चुका है। अब आवासीय भूखंडों की योजना लाने की तैयारी है। अगले हफ्ते इस योजना को लॉन्च कर दिया जाएगा।
कुल 326 भूखंड शामिल
इस योजना में 326 भूखंड शामिल होंगे। यह भूखंड सेक्टर-16 में हैं। आवेदक को रजिस्ट्रेशन के समय भूखंड के मूल्य का 10 प्रतिशत पैसा जमा करना होगा। योजना में एकमुश्त पैसा जमा करने वालों को वरीयता दी जाएगी। भूखंडों का आवंटन ड्रॉ के जरिए किया जाएगा। ड्रॉ में सबसे पहले एकमुश्त पैसा जमा करने वालों को शामिल किया जाएगा।
दुकानों के लिए आवेदन शुरू
ये भी पढ़ें:- Train Cancelled : आपको भी आज रेलवे में करना है सफर, स्टेशन जाने से पहले चेक कर लें कैंसिल ट्रेनों की पूरी लिस्ट
यमुना प्राधिकरण ने दुकानों और क्योस्क की योजना लॉन्च कर दी है। इस योजना में 17 अगस्त से आवेदन शुरू हो गए। 9 सितंबर अंतिम तारीख रखी गई है। दुकानें यमुना प्राधिकरण के सेक्टर-22डी में हैं। योजना में 15 दुकानें हैं। ये दुकानों 30.17 वर्ग मीटर से लेकर 31.22 वर्ग मीटर की हैं। इनका आधार मूल्य 34,58,991 रुपये से लेकर 35,79,373 रुपये है।
क्योस्क के लिए नौ सितंबर आखिरी तारीख
योजना में शामिल किए गए नौ क्योस्क कई सेक्टर में हैं। ये क्योस्क 7.15 वर्ग मीटर से 9.59 वर्ग मीटर तक के हैं। इनका आधार मूल्य 706000 रुपये से लेकर 947000 रुपये तक है। इस योजना में 17 अगस्त से आवेदन शुरू हो गए। नौ सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं। नीलामी के जरिये आवंटन किया जाएगा।
यीडा क्षेत्र में बकायेदारों का ब्याज माफ होगा
ये भी पढ़ें– बजाज हिंदुस्तान शुगर हुई दिवालिया, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने NCLT में डाली याचिका
यमुना प्राधिकरण के बकायेदार 12,000 से अधिक आवंटियों के लिए राहत भरी खबर है। प्राधिकरण पहली सितंबर से एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) लाएगा। इसमें बकायेदारों का ब्याज माफ हो जाएगा। यह योजना प्राधिकरण पहले भी लाई गई थी। इसमें 4000 लोगों ने लाभ उठाया था।
यमुना प्राधिकरण की बोर्ड बैठक 24 अगस्त को होगी। बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव रखे जाएंगे। इस बैठक में बकायेदारों के लिए एकमुश्त समाधान योजना लाई जाएगी। इस योजना का सभी तरह के आवंटी लाभ ले सकते हैं। इसमें बकायेदार आवंटियों का ब्याज माफ किया जाएगा। इस योजना में प्राधिकरण के करीब 12000 आवंटी लाभ लेने के दायरे में आ जाएंगे। यह योजना एक सितंबर से लागू करने की तैयारी है। इसमें 31 अक्टूबर तक आवेदन किया जा सकता है।
यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने कहा कि यमुना प्राधिकरण के सेक्टर-16 में आवासीय भूखंडों की योजना अगले हफ्ते लॉन्च की जाएगी। इस योजना में 326 भूखंड हैं। ड्रॉ के जरिए आवंटन किया जाएगा।