All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Weather Update: आज इन राज्यों में होगी भारी बारिश, IMD ने जारी की चेतावनी; जानें मौसम का ताजा हाल

barish

Weather News: मौसम विभाग (IMD) ने मध्य प्रदेश और राजस्थान के अलावा यूपी, गुजरात, ओडिशा, हिमाचल प्रदेश, केरल और पुडुचेरी में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

ये भी पढ़ें:-LIC Housing Finance : एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस ने होम लोन की दरों में 0.5% की बढ़ोतरी की

IMD Weather Forecast Today Rainfall Alert: देश के कई राज्यों में झमाझम बारिश का दौर जारी है और इस वजह से लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. मध्य प्रदेश में लगातार बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है और मौसम विभाग (IMD) ने उज्जैन, इंदौर और राजगढ़ में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा मौसम विभाग ने यूपी, राजस्थान, गुजरात, ओडिशा, हिमाचल प्रदेश, केरल और पुडुचेरी में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

मध्य प्रदेश में 24 घंटे जारी रहेगा बारिश का दौर

मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, मध्य प्रदेश से गुजर रहे आंतरिक और बाहरी दबाव में बड़ा अंतर है. अगले 24 घंटों में बारिश का दौर जारी रहने का अनुमान है. मौसम विभाग ने उज्जैन और इंदौर संभाग के जिलों और राजगढ़ के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. अगले 3-4 दिनों तक इंदौर में हल्की और तेज बारिश की संभावना है. वहीं, ग्वालियर में बूंदाबांदी के आसार हैं.

राजस्थान में भारी बारिश की चेतावनी

ये भी पढ़ें:-Investment tips: अगर पहली बार शेयर बाजार में करते हैं निवेश तो इन 5 बातों का रखें ध्यान और चुने बेस्ट स्टॉक, लॉन्ग टर्म में मिलेगा बंपर रिटर्न

मध्य प्रदेश के अलावा राजस्थान में भी बारिश का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है और कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. इस बीच मौसम विभाग (IMD) ने कोटा समेत कई जिलों में आज तेज बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कोटा के अलावा उदयपुर, सिरोही, पाली, जालोर, बाड़मेर, जैसलमेर, बारां और आस-पास के जिलों में भारी बारिश को लेकर चेतावनी दी है. इसके अलावा राजसमंद, नागौर और जोधपुर में बारिश की संभावना है.

दिल्ली में तेज हवा चलने से मिली उमस से राहत

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहे और तेज हवाएं चलती रहीं, जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, बुधवार को दिल्ली के आसमान में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे और अधिकतम व न्यूनतम तापमान 34 और 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. इससे पहले मौसम विभाग ने मंगलवार को हल्की बारिश की संभावना भी जताई थी, लेकिन किसी भी मौसम केंद्र में बारिश दर्ज नहीं की गई.

ये भी पढ़ें:-RBL Bank और इंडसइंड बैंक ने लोन पर इंट्रेस्ट रेट बढ़ाया, बढ़ जाएगी आपकी EMI

झारखंड में बारिश के साथ वज्रपात की भी चेतावनी

झारखंड के कई इलाकों में आज (24 अगस्त) भी भारी बारिश हो सकती है और मौसम विभाग ने बारिश के अलावा वज्रपात को लेकर चेतावनी जारी की है. भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल के खाड़ी में एक बार फिर कम दबाव का क्षेत्र बना है, जिसका असर झारखंड के विभिन्न जिलों में दिख सकता है और अगले 24 घंटे में कहीं पर हल्की से तेज दर्जे की बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने राजधानी रांची के अलावा खूंटी जिले में अगले कुछ घंटों में बादल गरजने और वज्रपात के साथ बारिश होने की संभावना जताई है.

बिहार के इन जिलों में हल्‍की बारिश की संभावना

मौसम विभाग (IMD) ने बिहार के कैमूर और रोहतास जिले में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार यहां हल्की बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही आईएमडी ने वज्रपात को लेकर भी चेतावनी दी है. बता दें कि बिहार में ज्यादातर जिलों में अब तक कुछ खास बारिश नहीं हुई है और सुखाड़ की स्थिति बनी हुई है.

ओडिशा में अब भी 6.4 लाख लोग प्रभावित

ओडिशा में हाल के दिनों में बाढ़ का कारण बनी अधिकतर नदियों का जल स्तर मंगलवार को खतरे के निशान से नीचे दर्ज किया गया, लेकिन अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य के 902 गांवों के 6.4 लाख लोग अब भी बाढ़ के पानी के कारण फंसे हुए हैं. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बुधवार को बालासोर, भद्रक, जाजपुर, केंद्रपाड़ा, कटक, जगतसिंहपुर, क्योंझर और मयूरभंज जिलों में एक या दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान जताया है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top