All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

RBL Bank और इंडसइंड बैंक ने लोन पर इंट्रेस्ट रेट बढ़ाया, बढ़ जाएगी आपकी EMI

RBL Bank hikes lending rates: आरबीएल बैंक ने एमसीएलआर में 20 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की है. इस बढ़ोतरी के बाद जिन लोगों ने बैंक से MCLR यानी मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट्स आधारित लोन लिया होगा उनकी ईएमआई बढ़ जाएगी. नई ब्याज दर आज से लागू हो रही है. बैंक की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, अब उसका बेंचमार्क रेट बढ़कर 8.05 फीसदी से 9.25 फीसदी के बीच हो गया है.

ये भी पढ़ें:-Business Idea: एक लाख लगाकर हर महीने होगी 10 लाख की कमाई, ये है सबसे गजब का ब‍िजनेस प्‍लान

ओवरनाइट पीरियड के लिए लोन इंट्रेस्ट रेट बढ़कर 8.05 फीसदी हो गया है जो पहले 7.85 फीसदी थी. एक महीने के लिए एमसीएलआर बढ़कर 8.15 फीसदी हो गया है जो पहले 7.95 फीसदी था. तीन महीने के लिए एमसीएलआर बढ़कर 8.45 फीसदी हो गया है जो 8.25 फीसदी था. छह महीने के लिए इंट्रेस्ट रेट बढ़कर 8.85 फीसदी हो गया है जो पहले 8.65 फीसदी था. एक साल की अवधि के लिए मार्जिकल कॉस्ट लेंडिंग रेट्स 9.05 फीसदी से बढ़कर 9.25 फीसदी हो गया है.

ये भी पढ़ें:-PPF Account: रिटायरमेंट पर चाहिए सवा दो करोड़ की रकम, तो आज ही सरकार की इस स्कीम में करें निवेश

30 बेसिस प्वाइंट्स तक बढ़ा एमसीएलआर

इंडसइंड बैंक ने MCLR में 15-30 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की है. इंडसइंड की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, मिनिमम इंट्रेस्ट रेट 8.25 फीसदी है, जबकि मैक्सिमम इंट्रेस्ट रेट बढ़कर 9.70 फीसदी हो गया है. ओवरनाइट पीरियड के लिए इंट्रेस्ट रेट बढ़कर 8.25 फीसदी हो गया है जो पहले 8.10 फीसदी था. एक महीने के लिए एमसीएलआर बढ़कर 8.30 फीसदी हो गया है जो पहले 8.15 फीसदी था. तीन महीने के लिए इंट्रेस्ट रेट बढ़कर 8.60 फीसदी हो गया है जो पहले 8.40 फीसदी था. 

ये भी पढ़ें:-Charge on UPI Payment: यूपीआई से पेमेंट करने पर चार्ज लगेगा या नहीं? मोदी सरकार ने बताई अपनी योजना

एक साल के लिए MCLR 30 बेसिस प्वाइंट्स बढ़ा

छह महीने के लिए इंट्रेस्ट रेट बढ़कर 8.95 फीसदी हो गया है जो पहले 8.70 फीसदी था. इस तरह इसमें 25 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी हुई है.  एक साल के लिए एमसीएलआर बढ़कर 9.30 फीसदी हो गया है जो पहले 9 फीसदी था. इसमें 30bps की बढ़ोतरी हुई. दो साल के लिए एमसीएलआर बढ़कर 9.60 फीसदी हो गया है जो पहले 9.35 फीसदी था और तीन साल के लिए इंट्रेस्ट रेट बढ़कर 9.70 फीसदी हो गया है जो पहले 9.50 फीसदी था.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top