All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

सिर्फ 9 रुपये में करिये भारत से वियतनाम की यात्रा! जानिये क्यों मिल रही है इतनी सस्ती टिकट?

भारत से वियतनाम की यात्रा करने वाले टूरिस्टों के लिए खुशखबरी है. पर्यटक अब सिर्फ 9 रुपये में भारत से वियतनाम की यात्रा कर सकते हैं. यह स्पेशल ऑफर वियतजेट एयरलाइन (Vietjet airline) दे रही है. अगर आपने इस ऑफर का लाभ उठा लिया तो आपका वियतनाम घूमने का सपना पूरा हो सकता है.

ये भी पढ़ें– Battery Waste Management : फायदे की खबर! ग्राहकों से बैटरी वापस खरीदेंगी कंपन‍ियां,सरकार ने क्‍यों दिया यह आदेश

भारत से वियतनाम की यात्रा करने वाले टूरिस्टों के लिए खुशखबरी है. पर्यटक अब सिर्फ 9 रुपये में भारत से वियतनाम की यात्रा कर सकते हैं. यह स्पेशल ऑफर वियतजेट एयरलाइन (Vietjet airline) दे रही है. अगर आपने इस ऑफर का लाभ उठा लिया तो आपका वियतनाम घूमने का सपना पूरा हो सकता है. इससे सस्ती टिकट आपको फिर कभी नहीं मिलेगी. वियतजेट ने 15 अगस्त 2022 से लेकर मार्च 2023 तक भारत से वियतनाम की यात्रा करने वाले टूरिस्टों के लिए 30,000 प्रचार टिकटों की घोषणा की है.

जिसका फायदा आप भी उठा सकते हैं. ये ऑफर 17 मार्गों पर उपलब्ध है जिनमें दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद और हैदराबाद शामिल हैं. इसके अलावा यह ऑफर वियतनाम की राजधानी सहित उसके चार शहरों के लिए 26 अगस्त तक है. भारत से वियतनाम की यात्रा करने वाले इच्छुक यात्री वियतजेट से इन विशेष कम किराए के टिकट बुक कर सकते हैं. इसके लिए टूरिस्टों को वियतजेट की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए आवेदन करना होगा. इस वक्त वियतजेट के भारत से वियतनाम के लिए प्रति सप्ताह चार उड़ाने हैं. जिनमें यात्री नई दिल्ली, मुंबई होते हुए वियतनाम की राजधानी हनोई, हो ची मिन्ह शहर कनेक्ट कर सकते हैं. लेकिन 17 अगले महीने यानी सितंबर से वियतजेट 11 अतिरिक्त मार्गों का संचालन करेगा. इससे इन दो देशों के बीच सबसे ज्यादा उड़ाने होंगी. नई दिल्ली/मुंबई-फू क्वोक सेवाएं जल्द ही 9 सितंबर से प्रति सप्ताह 3-4 उड़ानों के साथ शुरू होगी. 

ये भी पढ़ें– SEBI ने टाइटन में इनसाइडर ट्रेडिंग करने वाले लोगों पर लगाया जुर्माना, जानिए क्या है मामला.

इसके अतिरिक्त अहमदाबाद/हैदराबाद/बेंगलुरू को हनोई/हो ची मिन्ह सिटी/दा नांग से जोड़ने वाले 9 नए मार्ग भी सितंबर से चार साप्ताहिक उड़ानों के साथ संचालित होंगे. दिवाली पर दो और नए रूट मुंबई/नई दिल्ली – दा नांग भी शुरू होंगे. इन मार्गों के लिए हवाई सेवाओं के लिए यात्रियों को अक्टूबर के मध्य तक का इंतजार करना होगा

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top