All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

नए नियम: 1 सितंबर से आपकी जेब पर असर डालेंगे कई बदलाव, एक जगह फायदा भी होगा!

आने वाला हर महीना कुछ न कुछ बदलाव लेकर आता है. सितंबर का महीना भी इससे अछूता नहीं है. सितंबर 2022 में भी कुछ ऐसे बदलाव होने वाले हैं, जिनका असर सीधा आपकी जेब पर होगा.

अगस्‍त का महीना अब जाने वाला ही है. इस महीने के बस तीन दिन ही बाकि है. आने वाले सितंबर में जहां आपको ज्‍यादा टोल टैक्‍स देना होगा, वहीं पंजाब नेशनल बैंक के ऐसे ग्राहकों को अपना अकाउंट मैनेज करने में दिक्‍कत होगी, जिन्‍होंने अपनी केवाईसी नहीं की है. आईए जानते हैं कि 1 सितंबर 2022 से कौन से नियम बदलने वाले हैं.

ये भी पढ़ेंAmeya IPO : 30 अगस्त तक लगा सकते हैं दांव, प्राइस बैंड व सब्सक्रिप्शन समेत देखें आईपीओ से जुड़ी सारी डिटेल्स

 पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) पिछले कई दिनों से ग्राहकों से केवाईसी अपडेट करने को कह रहा है. केवाईसी कराने की आखिरी तारीख 31 अगस्त 2022 है. बैंक का कहना है कि जो ग्राहक 31 अगस्‍त तक केवाईसी नहीं कराएंगे, उन्‍हें 1 सितंबर से अपना अकाउंट यूज करने में कई दिक्‍कतों का सामना करना पड़ सकता है.

पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) पिछले कई दिनों से ग्राहकों से केवाईसी अपडेट करने को कह रहा है. केवाईसी कराने की आखिरी तारीख 31 अगस्त 2022 है. बैंक का कहना है कि जो ग्राहक 31 अगस्‍त तक केवाईसी नहीं कराएंगे, उन्‍हें 1 सितंबर से अपना अकाउंट यूज करने में कई दिक्‍कतों का सामना करना पड़ सकता है.

यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी ने हाल ही में टोल टैक्‍स में इजाफा करने का निर्णय लिया था. बढ़ा हुआ टोल टैक्‍स 1 सितंबर से लागू होगा. अब छोटे वाहन जैसे कि कार के मालिकों को यमुना एक्‍सप्रेस वे से जाने पर प्रति किलोमीटर 10 पैसे ज्यादा देने होंगे. वहीं बड़े कमर्शियल गाड़ियों को प्रति किलोमीटर 52 पैसे ज्यादा टोल देना होगा.

 1 सितंबर से आपका बीमा पॉलिसी का प्रीमियम कम हो जाएगा. इसका कारण बीमा नियामक आईआरडीएआई द्वारा जनरल इंश्‍योरेंस के नियमों में बदलाव करना है. अब इंश्योरेंस कमीशन पर एजेंट को 30 से 35 प्रतिशत के बजाय केवल 20 प्रतिशत ही कमीशन मिलेगा. इससे लोगों के प्रीमियम में कमी आएगी.

1 सितंबर से आपका बीमा पॉलिसी का प्रीमियम कम हो जाएगा. इसका कारण बीमा नियामक आईआरडीएआई द्वारा जनरल इंश्‍योरेंस के नियमों में बदलाव करना है. अब इंश्योरेंस कमीशन पर एजेंट को 30 से 35 प्रतिशत के बजाय केवल 20 प्रतिशत ही कमीशन मिलेगा. इससे लोगों के प्रीमियम में कमी आएगी.

 1 सितंबर से उत्‍तर प्रदेश के गाजियाबाद में घर, मकान और प्‍लाट सहित सभी प्रॉपर्टी खरीदना महंगा हो जाएगा. सरकार ने गाजियाबाद का सर्किट रेट बढ़ाने का निर्णय लिया है. सर्किल रेट में 2 से 4 फीसदी तक की वृद्धि की गई है. बढ़ा हुआ सर्किल रेट 1 सितंबर 2022 से लागू हो जाएगा.

1 सितंबर से उत्‍तर प्रदेश के गाजियाबाद में घर, मकान और प्‍लाट सहित सभी प्रॉपर्टी खरीदना महंगा हो जाएगा. सरकार ने गाजियाबाद का सर्किट रेट बढ़ाने का निर्णय लिया है. सर्किल रेट में 2 से 4 फीसदी तक की वृद्धि की गई है. बढ़ा हुआ सर्किल रेट 1 सितंबर 2022 से लागू हो जाएगा.

ये भी पढ़ें– Stock Market Update: ग्लोबल मार्केट के रुख से शेयर बाजार में हाहाकार, सेंसेक्‍स 1466 अंक ग‍िरकर खुला

1 सितंबर से पंजाब के बिजली उपभोक्‍ताओं को बड़ी राहत मिलने वाली है. पंजाब सरकार 1 सितंबर से घरेलू उपभोक्‍ताओं को हर महीने 300 यूनिट बिजली फ्री देगी. आम आदमी पार्टी ने चुनावों में फ्री बिजली देने का वादा किया था.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top