All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Ameya IPO : 30 अगस्त तक लगा सकते हैं दांव, प्राइस बैंड व सब्सक्रिप्शन समेत देखें आईपीओ से जुड़ी सारी डिटेल्स

IPO

अमेया प्रीसिजन इंजीनियरिंग लिमिटेड का आईपीओ कुल 15.70 गुना सब्सक्राइब हो चुका है. यह आईपीओ बोली लगाने के लिए 30 अगस्त तक खुला रहेगा और हर निवेशक केवल एक ही लॉट के लिए बोली लगा सकेगा.

ये भी पढ़ेंStock Market Update: ग्लोबल मार्केट के रुख से शेयर बाजार में हाहाकार, सेंसेक्‍स 1466 अंक ग‍िरकर खुला

नई दिल्ली. अमेया प्रीसिजन इंजीनियरिंग लिमिटेड का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुला हुआ है और निवेशक 30 अगस्त तक इसके लिए बोली लगा सकेंगे. यह आईपीओ 25 अगस्त को खुला था. पहले दिन की बोली के बाद यह 15.70 गुना सब्सक्राइब हुआ था. वहीं, खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित हिस्सा 27.55 गुना सब्सक्राइब हो चुका है.

कंपनी ने इस आईपीओ का प्राइस 34 रुपये प्रति शेयर पर फिक्स रखा है. निवेशकों को एक ही लॉट खरीदने की अनुमति है. बता दें कि एक लॉट में कंपनी के 4,000 शेयर हैं. कंपनी एनएसई के एसएमई एक्सचेंज पर लिस्ट होगी. कंपनी का लक्ष्य आईपीओ के जरिए 7.14 करोड़ रुपये जुटाना है जिसमें से 2.04 करोड़ रुपये बिक्री पेशकश (ऑफर फोर सेल) के जरिए जुटाए जाएंगे.

आईपीओ से जुड़ी अन्य डिटेल्स

चूंकि निवेशक केवल ही लॉट के लिए बोली लगा सकेंगे इसलिए उन्हें आईपीओ में सिर्फ 1,36,000 रुपये के निवेश का अवसर मिलेगा. कंपनी अनुमानत: 5 सितंबर को शेयरों का आवंटन कर देगी. ये शेयर एनएसई के एसएमई (स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज) पर लिस्ट होंगे. इस आईपीओ की ऑफिशियल रजिस्ट्रार स्काईलाइन फाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड है. फिलहाल इस कंपनी के प्रमोटर्स के पास कंपनी की 99.99 फीसदी हिस्सेदारी है जो आईपीओ के बाद घटकर 71.99 फीसदी रह जाएगी. कंपनी के प्रमोटर्स के नाम बिपिन शिरीष पांडे और निखिल शिरीष पांडे है.

क्या है करती है कंपनी

कंपनी की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के अनुसार, यह एक इंजीनियरिंग कंसल्टेंसी कंपनी है और पिछले 20 साल से इस बिजनेस में है. कंपनी के क्लाइंट्स में एशियन पेंट्स, गोदरेज इंड्रस्ट्रीज लिमिटेड, ल्यूपिन लैबोरेटरीज और दीपक नाइट्राइट जैसी कंपनियां शामिल हैं. कंपनी मेकेनिकल, सिविल, स्ट्रक्चरल और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग संबंधी सेवाएं प्रदान करती है.

ये भी पढ़ें–:जीवन बीमा कंपनियां फिर से स्वास्थ्य पॉलिसी की पेशकश करने के लिए तैयार, IRDAI ने फिलहाल रोका

ड्रीमफोक्स सर्विस आईपीओ

यह आईपीओ 562 करोड़ रुपये का था और 1 सितंबर को इसके शेयर अलॉटमेंट की उम्मीद है. ड्रीमफोक्स का आईपीओ कुल 56.68 फीसदी सब्सक्राइब और रिटेल निवेशकों का हिस्सा 43.66 फीसदी सब्सक्राइब हुआ था. इसक ग्रे मार्केट प्रीमियम लगातार 100 रुपये के ऊपर बना हुआ है. आईपीओ का मौजूदा जीएपी 103 रुपये है. इसका मतलब है कि बाजार ड्रीमफोक्स की लिस्टिंग को लेकर बुलिश है. अगर जीएमपी का अनुमान सही होता है तो यह शेयर आईपीओ प्राइस बैंड के ऊपरी हिस्से के हिसाब से 429 रुपये के आसपास लिस्ट होगा. जो आईपीओ प्राइस बैंड से 31फीसदी अधिक है. आईपीओ का प्राइस बैंड 308-326 रुपये था.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top