All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

मुकेश अंबानी का दावा- दिवाली से शुरू हो जाएगी JIO की 5जी सेवा, दुनिया का सबसे एडवांस और तेज नेटवर्क होगा

mukesh-ambani

रिलायंस इंडस्‍ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने सोमवार को कंपनी की सालाना बैठक में 5जी नेटवर्क के विस्‍तार पर खासा जोर दिया. उन्‍होंने कहा जियो की ओर से इस्‍तेमाल किया जाने वाला 5जी नेटवर्क पूरी तरह स्‍वदेशी और दुनिया में सबसे एडवांस है. यह न सिर्फ सबसे तेज नेटवर्क उपलब्‍ध कराएगा, बल्कि सबसे बड़े नेटवर्क का भी रिकॉर्ड बनाएगा.

ये भी पढ़ें Updated ITR Filing : ऑनलाइन गेम में पैसा जीतने वाले चुकाएं टैक्स, दाखिल करें अपडेटेड ITR

नई दिल्‍ली. रिलायंस इंडस्‍ट्रीज लिमिटेड (RIL) के चेयरमैन व प्रबंधन निदेशक मुकेश अंबानी ने सोमवार को कंपनी की सालाना बैठक (AGM) में सबसे ज्‍यादा फोकस जियो 5जी नेटवर्क पर रखा. उन्‍होंने कहा इस साल दिवाली पर देश के महानगरों समेत कई प्रमुख शहरों में 5जी नेटवर्क की सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी.

मुकेश अंबानी ने कहा, दो महीने बाद आ रहे दीपावली के मौके पर दिल्‍ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्‍नई जैसे महानगरों के अलावा देश के कई प्रमुख शहरों में जियो 5जी सर्विस शुरू कर देगा. इसके बाद चरणबद्ध तरीके से देश के अन्‍य शहरों में भी तेजी से विस्‍तार करेंगे और सिर्फ 18 महीने में यानी दिसंबर, 2023 तक जियो की 5जी सर्विस देश के सभी ताल्‍लुका और तहसील स्‍तर पर पहुंच जाएगी.

सबसे एडवांस और दुनिया का सबसे तेज 5जी नेटवर्क

मुकेश अंबानी ने कहा, जियो की ओर से पेश किया जाने वाला 5जी नेटवर्क नॉन स्‍टैंडअलोन 5जी नेटवर्क होगा, जो इसका सबसे लेटेस्‍ट वर्जन है और यह दुनिया का सबसे तेज नेटवर्क भी उपलब्‍ध कराएगा. यह न सिर्फ सबसे एडवांस 5जी नेटवर्क होगा, बल्कि सबसे बड़ा भी है. इसकी खास बात ये है कि पूरा नेटवर्क सिर्फ 5जी के बैंड से उपलब्‍ध कराया जाएगा, इसमें 4जी की कोई मदद नहीं ली जाएगी.

ये भी पढ़ें– Post Office Superhit Scheme : डाकघर की इस सुपरहिट स्कीम में इतने महीनों में पैसा हो जाएगा दोगुना, जानिए – डिटेल्स

यूजर्स को मिलेगा तीन गुना लाभ

आरआईएल के सीएमडी ने बताया कि जियो का यह एडवांस्‍ड 5जी नेटवर्क अपने यूजर्स को कई ऐसे अनुभव कराएगा, जो अन्‍य मानकों से कहीं ऊपर होंगे. इसके जरिये बेहतर कवरेज, क्षमता, गुणवत्‍ता और किफायती नेटवर्क उपलब्‍ध कराया जाएगा. इस 5जी नेटवर्क के जरिये मशीन टू मशीन कंम्‍यूनिकेशंस काफी आसान हो जाएगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top