All for Joomla All for Webmasters
हेल्थ

नारियल पानी से लेकर छिलका और जटा भी सेहत के लिए ‘वरदान’, जानकर चौंक जाएंगे

नारियल से जुड़े तमाम फायदों के बारे में भी आपको पता होगा. नारियल पानी के साथ इसका छिलका और जटा भी सेहत के लिए फायदेमंद है, ऐसा पहले कभी सुना है? आपको इस बारे में अनोखी बातें जान लेनी चाहिए.

हाइलाइट्स

नारियल का छिलका खाना बनाने में इस्तेमाल किया जा सकता है.
नारियल का पानी आपको कई बीमारियों से राहत दिला सकता है.

World Coconut Day 2022: खूबसूरती बढ़ानी है या सेहत दुरुस्त रखनी हो, नारियल हर तरह से फायदेमंद होता है. अच्छी डाइट में नारियल को शामिल करने की सलाह हेल्थ एक्सपर्ट्स भी देते हैं. नारियल के फायदे अनगिनत हैं, जिनका लाभ हर कोई उठाना चाहता है. नारियल गर्मियों में देसी एनर्जी ड्रिंक की तरह काम करता है. इससे कोई नुकसान नहीं होता, क्योंकि ये पूरी तरह नेचुरल होता है. नारियल का इस्तेमाल हिंदू धर्म में पूजा-पाठ में भी किया जाता है. ऊपर से सख्त और अंदर से नरम दिखने वाला नारियल आपने जरूर खाया होगा. इसके अलावा इसका पानी भी पीया होगा. क्या आपने कभी ये सोचा है कि नारियल के पानी की तरह उसका छिलका और जटा भी सेहत के लिए फायदेमंद हो सकता है. कुछ दिलचस्प बातें जान लीजिए.

सेहत के लिए फायदेमंद नारियल का पानी
– वेबएमडी के मुताबिक नारियल पानी में नेचुरल इलेक्ट्रोलाइट्स होते हैं, जो मांसपेशियों के लिए अच्छे होते हैं.
– नारियल पानी में कैलोरी कम होती है और हाइड्रेशन पावर ज्यादा होती है.
– नारियल पानी पीने से शरीर में कैल्शियम और पोटेशियम की कमी नहीं होती.
– दिल की अच्छी सेहत के लिए हर रोज नारियल का पानी पीना चाहिए.
– नारियल पानी में एंटी-ऑक्सीडेंट के गुण होते हैं, जो तनाव को दूर करने में मदद करते हैं.

सेहत के लिए फायदेमंद नारियल का छिलका
– नारियल के छिलके का बुरादा खाने से ओवर ईटिंग की समस्या नहीं होती.
– व्यंजन में नारियल का छिलका इस्तेमाल करने से एक अच्छी खुशबू आती है.
– नारियल का छिलका कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करने में मदद करता है.
– नारियल का छिलका खाने से पेट साफ़ रहता है और डाइजेशन अच्छा रहता है
– नारियल का छिलका एनवायरमेंट फ्रेंडली होता है, जो स्वास्थ्य के लिए अच्छा है.

सेहत के लिए फायदेमंद नारियल की जटा
– फाइबर से भरपूर नारियल की जटा पेट से जुड़ी समस्याएं दूर करती हैं.
– बवासीर की समस्या है तो नारियल की जटा उससे राहत दिला सकती हैं.
– दांतों की सफाई करने के लिए भी नारियल की जटा फायदेमंद हैं.
– खून से जुड़ी समस्याओं को नारियल की जटा दूर करती हैं.
– नारियल की जटा से हैजा की समस्या को दूर किया जा सकता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top