All for Joomla All for Webmasters
धर्म

Ratna: इन 2 राशि वालों के लिए बेहद शुभ होता है यह रत्‍न पहनना, रातों-रात बदल जाती है किस्‍मत!

Gemstone: रत्न शास्त्र में कुंभ और मकर राशि के जातकों के लिए नीलम रत्‍न धारण करने को बहुत शुभ बताया है. इसे पहनने से व्‍यक्ति की किस्‍मत रातों-रात बदल जाती है.

Gemology in Hindi: ज्‍योतिष शास्‍त्र की शाखा रत्‍न शास्‍त्र में हर ग्रह से संबंधित रत्‍न बताए गए हैं. ये रत्‍न धारण करने से कमजोर ग्रह मजबूत होते हैं और शुभ फल देने लगते हैं. ये रत्‍न बहुत प्रभावी होते हैं. इसलिए कुंडली में ग्रहों की स्थिति देखकर रत्‍न धारण करना चाहिए ताकि जीवन में तेजी से तरक्‍की, पैसा, खुशियां पाई जा सकें. आज हम ऐसी 2 राशियों के बारे में बात करते हैं, जिन पर शनि देव का प्रभाव रहता है और इन जातकों के लिए नीलम रत्‍न धारण करना बहुत शुभ होता है. 

कुंभ और मकर राशि वाले पहनें नीलम 

मकर राशि और कुंभ राशि के स्‍वामी शनि ग्रह हैं. इसलिए इन दोनों राशियों पर शनि का असर रहता है. कह सकते हैं कि इन जातकों पर शनि की विशेष कृपा रहती है, जिस कारण ये जातक मेहनती और ईमानदार होते हैं. यदि मकर और कुंभ राशि के जातक शनि ग्रह का प्रतिनिधित्‍व करने वाला नलम रत्‍न धारण करें तो इन्‍हें बहुत लाभ होगा. नीलम धारण करने से इन्‍हें तेजी से धन, दौलत, सफलता, सम्‍मान सब कुछ मिलता है. हालांकि उन्‍हें बिना विशेषज्ञ की सलाह के नीलम नहीं पहनना चाहिए. नीलम रत्‍न सूट कर रहा है कि या नहीं इसे जानने का सबसे अच्‍छा तरीका है कि रात में नीलम रत्‍न को नीले कपड़े में लपेटकर अपने हाथ में बांध लें या तकिए के नीचे रखकर सो जाएं. यदि अच्‍छी सुकून भरी नींद आए तो मान लें कि ये रत्‍न आपको सूट कर रहा है. जिन लोगों को नीलम सूट नहीं करता है, उनको अनिद्रा, तनाव, बुरे सपनों का सामना करना पड़ता है. 

…लेकिन न करें ये गलती 

मकर और कुंभ राशि वाले नीलम पहनें या न पहनें लेकिन उन्‍हें पुखराज कभी नहीं पहनना चाहिए. पुखराज रत्‍न पहनना इन्‍हें खासा नुकसान करवा सकता है. वैसे भी कोई भी रत्‍न विशेषज्ञ की सलाह लेकर ही विधि-विधान से पहनें. तभी इसका पूरा फल मिलता है. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top