All for Joomla All for Webmasters
एजुकेशन

Indian Army Recruitment: इंडियन आर्मी में बंपर भर्ती, 63200 रुपये महीना तक मिलेगी सैलरी

Indian Army: उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे “Latest News” सेक्शन के तहत अपडेट के लिए एओसी की आधिकारिक वेबसाइट यानी www.aocrecruitment.gov.in नजर बनाए रखें.

Indian Army Recruitment 2022: केंद्रीय भर्ती प्रकोष्ठ, सेना आयुध कोर केंद्र द्वारा अलग अलग पदों पर बंपर नौकरी आने वाली हैं. ट्रेड्समैन मेट, फायरमैन और JOA (जूनियर ऑफिस असिस्टेंट) के पद के लिए कुल 3068 पद उपलब्ध हैं. ये अस्थायी रिक्तियां हैं जिनके लिए विज्ञापन जारी किया जाना है. कुल 2313 पद ट्रेड्समैन मेट के लिए, 656 फायरमैन पदों के लिए और शेष 99 जूनियर ऑफिस असिस्टेंट पदों के लिए उपलब्ध हैं.

चयनित उम्मीदवारों को 18000 से 63200 रुपये महीना का भुगतान किया जाएगा. योग्यता, आयु सीमा, आवेदन की तारीख आदि के बारे में डिटेल आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा. इस बीच, उम्मीदवार नीचे दिए गए डिटेल्स चेक कर सकते हैं. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे “Latest News” सेक्शन के तहत अपडेट के लिए एओसी की आधिकारिक वेबसाइट यानी www.aocrecruitment.gov.in नजर बनाए रखें. इन पदों के लिए अभी तक नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है.

किसके लिए कितने पद
अभी तक की जानकारी के मुताबिक इस भर्ती प्रक्रिया से अलग अलग कैटेगरी में ट्रेडसमेन के पद भरे जाने हैं इनमें जनरल कैटेगरी के 938 पद, ईडब्ल्यूएस के कैटेगरी के 231 पद, ओबीसी कैटेगरी के लिए 624, एससी कैटेगरी के लिए 347 पद, एसटी कैटेगरी के लिए 173 हैं. इस तरह कुल 2313 पद भरे जाने हैं. फायरमैन के पदों की बात करें तो जनरल कैटेगरी के 236 पद, ईडब्ल्यूएस के कैटेगरी के 66 पद, ओबीसी कैटेगरी के लिए 177, एससी कैटेगरी के लिए 98 पद, एसटी कैटेगरी के लिए 49 हैं. इस तरह कुल 656 पद भरे जाने हैं. 

जूनियर ऑफिस असिस्टेंट के पदों की बात करें तो जनरल कैटेगरी के 40 पद, ईडब्ल्यूएस के कैटेगरी के 10 पद, ओबीसी कैटेगरी के लिए 27, एससी कैटेगरी के लिए 15 पद, एसटी कैटेगरी के लिए 7 हैं. इस तरह कुल 99 पद भरे जाने हैं. 

इतनी मिलेगी सैलरी
सैलरी की बात करें तो ट्रेड्समैन के पद पर 18000 से लेकर 56900 रुपये महीना तक, फायरमैन के पद पर 19900 रुपये से लेकर 63200 रुपये महीना तक और जूनियर ऑफिस असिस्टेंट के पद पर सिलेक्ट होने वालों को 19900 रुपये महीना से लेकर 63200 रुपये महीना तक सैलरी मिलेगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top