सौ साल पुराने तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक के आईपीओ को रोकने के लिए विदेशी निवेशकों ने याचिका लगाई थी. तमिलनाडु मर्केंटाइल बैंक का आईपीओ 5 सितंबर 2022 को ओपन होगा और यह 7 सितंबर 2022 तक बोली लगाने के लिए खुला रहेगा.
मुंबई. प्रतिभूति अपीलीय न्यायाधिकरण (सैट) ने तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक के आईपीओ के खिलाफ याचिका को खारिज कर दिया है. सौ साल पुराने इस बैंक के आईपीओ को रोकने के लिए विदेशी निवेशकों ने याचिका लगाई थी. निजी क्षेत्र के इस बैंक के छह विदेशी संस्थागत निवेशक शेयरधारकों ने 832 करोड़ रुपये के आईपीओ को रोकने के लिए सैट के समक्ष याचिका दायर की थी. इन सभी सदस्यों के पास बैंक की सामूहिक रूप से 23.2 प्रतिशत हिस्सेदारी है.
ये भी पढ़ें– गूगल ने कई दूसरे देशों के साथ भारत में भी शुरू किया यूजर च्वाइस बिलिंग प्रोजेक्ट, क्या है ये पूरा मामला?
छह विदेशी निवेशकों में से रॉबर्ट एंड अर्डिस जेम्स कंपनी की बैंक में 4.95 प्रतिशत, स्टारशिप इक्विटी होल्डिंग्स की 4.72 प्रतिशत, सबकॉन्टिनेंटल इक्विटी की 4.64 प्रतिशत, ईस्ट रिवर होल्डिंग्स की 3.72 प्रतिशत, स्विस रे इन्वेस्टर्स मॉरीशस की 1.90 प्रतिशत और एफआई इन्वेस्ट मॉरीशस की 1.48 प्रतिशत हिस्सेदारी है.
बंबई उच्च न्यायालय में रिट याचिका
सूत्रों के अनुसार, इन शेयरधारकों ने पहले बंबई उच्च न्यायालय में रिट याचिका दायर कर बैंक को शेयर की बिक्री में अपनी हिस्सेदारी शामिल करने के लिए सेबी को निर्देश देने का अनुरोध किया था. हालांकि, बैंक के अंतिम आईपीओ दस्तावेज में शेयर की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का प्रस्ताव नहीं है और केवल 10 रुपये के अंकित मूल्य के 10 प्रतिशत नए इक्विटी शेयरों को बिक्री के लिए रखा जाएगा.
एंकर निवेशकों से 363 करोड़ रुपये जुटाए
इस बीच, बैंक ने शुक्रवार को बताया कि उसने अपने आईपीओ से पहले एंकर निवेशकों से 363 करोड़ रुपये से थोड़ी अधिक राशि जुटाई है. बीएसई की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, कंपनी ने एंकर निवेशकों को 510 रुपये के भाव पर 71.28 लाख इक्विटी शेयर आवंटित करने का फैसला किया है, जो 363.53 करोड़ रुपये बैठता है.
ये भी पढ़ें– Petrol Diesel Prices: इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल की कीमत में बड़ी गिरावट के बाद देखिए पेट्रोल-डीजल का नया रेट
आईपीओ 5 सितंबर को ओपन होगा
तमिलनाडु मर्केंटाइल बैंक का आईपीओ 5 सितंबर 2022 को ओपन होगा और यह 7 सितंबर 2022 तक बोली लगाने के लिए खुला रहेगा. उपलब्ध जानकारी के अनुसार आईपीओ के रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (आरएचपी) में, भारत के सबसे पुराने निजी क्षेत्र के बैंकों में से एक का लक्ष्य इस IPO से ₹831.60 करोड़ जुटाना है. आईपीओ के लिए प्रति शेयर 500-525 रुपये का मूल्य दायरा तय किया है.
इस बीच, सब्सक्रिप्शन खुलने की तारीख से पहले तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक के शेयर ग्रे मार्केट में अच्छा कारोबार कर रहे हैं. बाजार के जानकारों के मुताबिक, तमिलनाडु मर्केंटाइल बैंक के शेयर आज ग्रे मार्केट में 38 रुपये के प्रीमियम पर उपलब्ध हैं.