All for Joomla All for Webmasters
वित्त

YES बैंक ने एनआरई एफडी के ब्याज दरों में किया इजाफा, चेक करें नई दरें

यस बैंक द्वारा 12 महीने से लेकर 18 महीने से कम की अवधि के लिए एनआरई एफडी दर को संशोधित कर 7.01 फीसदी प्रति वर्ष कर दिया गया है. बैंक ने एक बयान में कहा कि ये सभी संशोधित दरें 5 करोड़ रुपये से कम जमा पर लागू हैं.

नई दिल्ली. प्राइवेट सेक्टर के यस बैंक (Yes Bank) ने अपने नॉन-रेजिडेंट एक्सटर्नल अकाउंट (NRE) फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों में 50 से 75 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की है. इंक्रीमेंटल फंड फ्लोज में सहायता के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा हाल ही में की गई घोषणा के अनुसार बैंक ने ये कदम उठाए गए हैं. इससे पहले आरबीआई ने फॉरेन करेंसी नॉन-रेजिडेंट (FCNR) जमा पर अपनी उच्चतम ब्याज दर में 20 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की थी.

ये भी पढ़ें–  NSC: पोस्ट ऑफिस की सुपरहिट स्कीम! बेहतर रिटर्न के साथ मिलता है टैक्स छूट का लाभ

यस बैंक द्वारा 12 महीने से लेकर 18 महीने से कम की अवधि के लिए एनआरई एफडी दर को संशोधित कर 7.01 फीसदी प्रति वर्ष कर दिया गया है. बैंक ने एक बयान में कहा कि ये सभी संशोधित दरें 5 करोड़ रुपये से कम जमा पर लागू हैं. इसके अलावा बैंक ने कहा कि वह 12 महीने से 24 महीने से कम की अवधि के लिए डॉलर एफसीएनआर जमा पर 4.25 फीसदी प्रति वर्ष की पीक रेट की पेशकश कर रहा है.

एनआरई एफडी बुक करने के लिए ग्राहक यस बैंक के डिजिटल बैंकिंग चैनलों जैसे यस ऑनलाइन (नेट बैंकिंग), यस मोबाइल (मोबाइल बैंकिंग) या यस रोबोट (पर्सनल बैंकिंग चैटबॉट) पर जा सकते हैं या अगर वे भारत में हैं तो यस बैंक की नजदीकी शाखा में जा सकते हैं या gib@yesbank को लिख सकते हैं.

ये भी पढ़ें–  Personal Loan Benefits : किन मामलों में आपके लिए बेहतरीन विकल्‍प बन सकता है पर्सनल लोन, यहां जानिए !

हाल ही में RBI ने रेपो रेट को 0.5 फीसदी बढ़ाकर 5.4 फीसदी किया था
गौरतलब है कि हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक ने रेपो रेट को 0.5 फीसदी बढ़ाकर 5.4 फीसदी कर दिया. आरबीआई ने पिछले 3 मौद्रिक नीति समीक्षा में नीतिगत दर रेपो में 1.40 फीसदी की बढ़ोतरी की है.

फिक्स्ड डिपॉजिट की दरों को बढ़ा चुके हैं कई बैंक
बता दें कि हाल ही में पंजाब नेशनल बैंक, फेडरल बैंक, एचडीएफसी बैंक, करुड़ वैश्य बैंक, इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, आदि भी अपनी-अपनी एफडी दरों को बढ़ा चुके हैं. दरों में बढ़ोतरी का ये सिलसिला आरबीआई के द्वारा रेपो रेट्स में बढ़ोतरी के बाद शुरू हुआ है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top