IRCTC Air Tour Package: लखनऊ से केरल घूमने के लिए आईआरसीटीसी खास एयर टूर पैकेज लेकर आया है. आईआरसीटीसी ने इस टूर पैकेज को अमेजिंग केरला नाम दिया है.
लखनऊ. अगर आप अक्टूबर महीने में केरल घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छा मौका है. दरअसल, आजादी का अमृत महोत्सव और ‘देखो अपना देश’ के तहत इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन यानी आईआरसीटीसी (IRCTC) बेहद ही शानदार और किफायती एयर टूर पैकेज की पेशकश कर रहा है.
ये भी पढ़ें– स्टेट बैंक कस्टमर्स ऑनलाइन कैसे जमा करें हाई अमाउंट के चेक, बेहद आसान है काम- जानें डिटेल्स
आईआरसीटीसी ने इस एयर टूर पैकेज की घोषणा अपने ट्विटर अकाउंट से की है. यह पूरी यात्रा 6 रात और 7 दिनों की होगी. इस पैकेज की शुरुआत लखनऊ से होगी. इस पैकेज के जरिए आपको कोयंबटूर, मुन्नार, थेक्कडी और अल्लेप्पी घूमने का मौका मिलेगा. इस पैकेज में आपको खाने-पीने की चिंता करने की जरूरत नहीं है. ब्रेकफास्ट और डिनर की सुविधा मिलेगी. हर जगह रात में होटल में ठहरने की सुविधा दी जाएगी.
पैकेज का किराया 47,200 रुपये से शुरू
पैकेज के खर्च की बात करें तो कंफर्ट क्लास में ट्रिपल ऑक्यूपेंसी पर प्रति व्यक्ति खर्च 47,200 रुपये है. डबल ऑक्यूपेंसी पर 49,900 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च है. वहीं सिंगल ऑक्यूपेंसी का प्रति व्यक्ति खर्च 64,200 रुपये है. 5 से 11 साल के बच्चे के लिए बेड के साथ 40,550 रुपये चार्ज है. इसके अलावा 5 से 11 साल के बच्चे के लिए बिना बेड 38,100 रुपये खर्च आएगा जबकि 2 से 11 साल के बच्चे के लिए बिना बेड 28,050 रुपये खर्च आएगा
ये भी पढ़ें– Annuity : क्या होती है एन्युटी और कैसे आपके बुढ़ापे को सिक्योर करती है ?
टूर पैकेज की खास बातें
पैकेज का नाम- Amazing Kerala (NLA73)
डेस्टिनेशन कवर- कोयंबटूर, मुन्नार, थेक्कडी और अल्लेप्पी
टूर की अवधि- 7 दिन/6 रात
टूर डेट- 15 अक्टूबर, 2022
मील प्लान- ब्रेकफास्ट और डिनर
ट्रैवल मोड- फ्लाइट
प्रस्थान का समय- लखनऊ एयरपोर्ट/10:05 पूर्वाह्न
कैसे करा सकते हैं बुकिंग
इस एयर टूर पैकेज के लिए बुकिंग यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर ऑनलाइन जाकर कर सकते हैं. इसके अलावा आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है.