All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

स्टेट बैंक कस्टमर्स ऑनलाइन कैसे जमा करें हाई अमाउंट के चेक, बेहद आसान है काम- जानें डिटेल्स

बड़े अमाउंट के चेक भुगतान के लिए अब पॉजिटिव पे सिस्टम की शुरुआत कर दी गई है. अब हाई प्राइज वाले चेक का पेमेंट करने के लिए बैंक दोबारा वैरिफिकेशन करते हैं. इसके बाद चेक जारीकर्ता को इलेक्ट्रॉनिक चैनल के जरिए चेक के मिनिमम अमाउंट को क्रॉस चेक कर पेमेंट करना होता है.

ये भी पढ़ें–  ITR refund: इस साल अब तक 1.14 लाख करोड़ का रिफंड जारी किया गया, अगर आपको नहीं मिला तो अपनाएं ये तरीका

अगर आपका खाता भारतीय स्टेट बैंक में है तो आप बैंक ब्रांच विजिट कर एक आवेदन भर के उसे जमा कर सकते हैं. इसके अप्रूव होने के बाद पॉजिटिव पे सिस्टम से भुगतान किया जाता है. अगर SBI कस्टमर्स चाहें तो घर बैठे ऑनलाइन भी इसका

ये भी पढ़ें–    Shradh Paksha में वाराणसी जाने वालों के लिए IRCTC लाया बेहतरीन ऑफर, फटाफट उठाइए फायदा!

फायदा उठा सकते हैं इसके लिए योनोलाइट, रिटेल इंटरनेट बैंकिंग, कॉर्पोरेट इंटरनेट बैंकिंग और योनो मोबाइल ऐप की मदद ले सकते हैं. फिलहाल बचत खातों के लिए 5 लाख रुपए या उससे ज्यादा और चालू खाता, ओवरड्राफ्ट आदि के लिए 10 लाख रुपए और उससे अधिक के चेक के लिए पॉजिटिव पे सिस्टम लागू है. 

कैसे करें योनो ऐप से पॉजिटिव पे सिस्टम का यूज 

ये भी पढ़ें–  Aadhar Online Service: मोबाइल से बदलें आधार कार्ड में नाम, पता और जन्‍म तारीख, जानें पूरा प्रोसेस

1. इसके लिए आपको sbi योनो ऐप ओपन कर सर्विस ऑप्शन पर क्लिक करना है.

2. अब आपको यहां ‘चेक लोजमेंट डिटेल्स’ का ऑप्शन दिखेगा इसे सिलेक्ट कर लें. अब आपको यहां चेक नंबर, चेक जारी करने की डेट, चेक अमाउंट जैसी डिटेल्स लिख कर सबमिट करना है

नेट बैंकिंग से ऐसे करें –

ये भी पढ़ें– Indian Railways: UP-ब‍िहार, वेस्‍ट बंगाल और छत्‍तीसगढ़ की ट्रेनों का सफर होगा आसान, इन स्‍टेशनों पर रूकेंगी ये ट्रेनें

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया नेट बैंकिंग में लॉग इन करें. यहां चेक बुक सेवाओं पर क्लिक करें. यहां आप पॉजिटिव पे पर क्लिक कर अपना अकाउंट नंबर सिलेक्ट कर लें. इसके बाद जरूरी डिटेल्स जैसे कि चेक नंबर, चेक टाइप, अमाउंट, और पेमेंट रिसीव करने वाले का नाम फिल करें और सबमिट कर दें

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top