All for Joomla All for Webmasters
मनोरंजन

आशा भोसले जन्मदिन: 16 साल की उम्र में लता मंगेशकर के सेक्रेटरी से आशा भोसले ने की थी शादी, 47 की उम्र में मिला सच्चा प्यार

Happy Birthday Asha Bhosle: आशा भोसले आज अपना 89वां जन्मदिन मना रही हैं. इस मौके पर जानें उनके बारे में कुछ खास बातें.

Happy Birthday Asha Bhosle: बॉलीवुड की दिग्गज गायिका आशा भोसले आज अपना जन्मदिन मना रही हैं, आशा की आवाज ने कई सारे मशहूर गानें दिए हैं. 89 साल कि सिंगर ने अपनी जिंदगी में कई सारे उतार चढ़ाव देखे हैं, लेकिन हर पार उन्होंने मुश्किलों को हराकर जिंदगी में आगे बढ़ने की सोची है. दिग्गज गायिका आशा भोसलेभोसले अब तक 20 भाषाओं में 12,000 से ज्यादा गाने गा चुकी हैं. हालांकि इस सफर में उन्हें कई उतार-चढ़ाव देखने को मिले. उनके पिता का 9 साल की उम्र में निधन हो गया और फिर उन्होंने परिवार की मदद के लिए बड़ी बहन लता मंगेशकर के साथ गाना शुरू किया. बहन लता मंगेशकर की तरह ही आशा भोसले ने भी हिंदी सिनेमा को कई सदाबहार और दिलकश नगमें दिए, जन्मदिन पर आपको बताते हैं आशा भोसले के बारे में कुछ खास बातें.

बहन लता के साथ गाती थीं गानें

आशा ताई का जन्म 1933 में महाराष्ट्र के एक छोटे से गांव सांगली में हुआ था. महज दस साल की उम्र में उन्होंने गायिकी की दुनिया में कदम रख दिया था, उनका पहला गाना मराठी था. यह साल 1943 में आया था। गाने का नाम ‘चला चला नव बाला’ था. बहुत कम लोगों को यह पता होगी कि आशा भोसले ने अपने परिवार का समर्थन करने के लिए अपनी बहन लता मंगेश्कर के साथ गाना शुरू किया था. 16 साल की उम्र में उन्होंने अपना पहला सोलो गाना फिल्म ‘रात की रानी’ के लिए गाया.

गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड में दर्ज है नाम

आशा भोसले ने 1948 से हिंदी फिल्मों में गाना शुरु किया और उसके बाद उन्होंने कई भाषाओं में गीत गाए. आशा ताई को अब तक फिल्मफेयर अवार्ड में 7 बेस्ट फीमेल प्लेबैक पुरस्कारों से नवाजा गया है, उन्हें 2 राष्ट्रीय फिल्म पुस्कारों से भी सम्मानित किया गया है. आशा भोंसले को 2008 में पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटिल द्वारा ‘पद्म विभूषण’ से सम्मानित किया जा चुका है.  बता दें कि आशा ताई ने 22 भाषाओं में 11000 से अधिक गाने गा कर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड में अपना नाम दर्ज किया है.

लता मंगेशकर के सेक्रेटरी गणपतराव भोसले से रचाई शादी

16 साल की उम्र में आशा भोसले ने अपने परिवार के खिलाफ जा कर लता मंगेशकर के सेक्रेटरी गणपतराव भोसले से शादी कर ली. कहा जाता है कि इस वजह से उनकी बहन लता मंगेशकर उनसे नाराज हो गई थीं और उनसे बात करना बंद कर दिया. गणपतराव के परिवार ने आशा को कभी स्वीकारा नहीं और कहा जाता है कि उनके साथ ससुराल में मारपीट भी होती थी और एक दिन उन्हें बच्चों के साथ ही घर से निकाल दिया. आशा भोसले और गणपतराव का रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चला और 11 साल बाद उनकी शादी टूट गई.

6 साल छोटे पंचम दा से की थी शादी

आशा भोसले की पहली शादी से दो बच्चे हैं और वह उस वक्त भी गर्भवती थीं जब उन्होंने पहले पति से अलग होकर घर छोड़कर अपने दो बच्चों के साथ मायके आई थी. इसके बाद आशा ने 47 साल की उम्र में राहुल देव बर्मन (आर डी बर्मन) से शादी की. उस समय आशा 47 साल की थीं और पंचम दा 41 साल के थे. यह पंचम दा की दूसरी शादी भी थी. आशा से शादी के 14 साल बाद आरडी बर्मन का निधन हो गया और अब आशा अकेली हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top