All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

उत्तराखंड-यूपी से बंगाल और बिहार के बीच 10 सितंबर से कुछ रूटों पर रेल यातायात रहेगा बाधित

kangra_train

रेलवे के हावड़ा जोन के शक्तिगढ़, पलसित और रसूलपुर स्टेशनों पर थर्ड लाइन टेस्टिंग का काम चल रहा है. इसी तरह समस्तीपुर जोन में मेहसी और चकिया स्टेशनों पर डबल लाइन टेस्टिंग का काम चल रहा है.

नई दिल्‍ली. अगर आपको भी 10 से 18 सितंबर के बीच उत्तराखंड और यूपी से बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल ट्रेन से जाना है तो यह खबर आपके काम की है. आपको भी अपनी यात्रा के लिए घर से निकलने से पहले अपनी ट्रेन का स्‍टेटस जरूर जांच लेना चाहिए. ऐसा इसलिए है क्‍योंकि इन राज्यों के बीच चलने वाली कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, जबकि कुछ के रूट में बदलाव किया गया है. रेलवे का कहना है कि इन रूटों पर तकनीकी काम के चलते ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होगा.

ये भी पढ़ें– Income Tax Return: आज भी ITR फाइल क‍िया तो नहीं लगेगा जुर्माना, जान‍िए इनकम टैक्‍स से जुड़ा यह न‍ियम

News18 की एक रिपोर्ट के अनुसार, नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे के चीफ पीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया है कि  रेलवे के हावड़ा जोन के शक्तिगढ़, पलसित और रसूलपुर स्टेशनों पर थर्ड लाइन टेस्टिंग का काम चल रहा है. इसी तरह समस्तीपुर जोन में मेहसी और चकिया स्टेशनों पर डबल लाइन टेस्टिंग का काम चल रहा है. इस कारण उत्तराखंड से चलने वाली ट्रेनों समेत इन रूटों पर कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं.

ये ट्रेनें होंगी प्रभावित 
>> काठगोदाम से हावड़ा जाने वाली ट्रेन संख्या 13020 बाग एक्सप्रेस हावड़ा जोन में परीक्षण कार्य के कारण 12 से 18 सितंबर तक रद्द रहेगी.

>> हावड़ा से काठगोदाम जाने वाली ट्रेन संख्या 13019 बाग एक्सप्रेस 10 से 16 सितंबर तक रद्द रहेगी.

>> समस्तीपुर मंडल में तकनीकी कार्य के चलते 10 सितंबर को ट्रेन संख्या 15002 देहरादून-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस नरकटियागंज और पिपरा स्टेशन के बीच 2.5 घंटे की देरी से चलेगी.

>> 12 सितंबर को मुजफ्फरपुर से चलने वाली ट्रेन संख्या 15001 मुजफ्फरपुर-देहरादून एक्सप्रेस अपने निर्धारित रूट मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज-गोरखपुर के बजाय मुजफ्फरपुर-छपरा-गोरखपुर होकर जाएगी.

ये भी पढ़ें– SBI Account: सेविंग, करेंट और सैलेरी अकाउंट में अहम बदलाव करने की तैयारी में एसबीआई, यहां जानिए सभी डिटेल

ऐसे चेक करें स्‍टेटस
रेलवे कैंसिल हुई ट्रेनों की सूची रेलवे की वेबसाइट अपडेट करता है. इसके अलावा NTES app पर भी इसकी जानकारी उपलब्‍ध है. किसी भी ट्रेन की स्थिति रेलवे वेबसाइट https://enquiry.indianrail.gov.in/mntes पर जाकर देख सकते हैं.

  • सबसे पहले रद्द ट्रेनों की लिस्ट चेक करने के लिए enquiry.indianrail.gov.in/mntes/ पर जाएं.
  • इस पर आपको Exceptional Trains ऑप्शन दिखेगा. इसे चुनें.
  • रद्द, री-शेडयूल और डायवर्ट ट्रेनों की लिस्ट पर क्लिक करें.
  • यहां आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top