Baba Ramdev launch IPO: योग गुरु स्वामी रामदेव ने पजंतलि के विस्तार (Patanjali Expansion) का प्लान बताया है. हमारे सहयोगी जी बिजनेस को उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि पतंजलि फूड्स (Patanjali Foods) कर्ज मुक्त रहना चाहती है, उन्होंने इसके पीछे के कुछ कारण भी बताए.
Patanjali Stock Price: योग गुरु बाबा रामदेव ने हमारे सहयोगी जी बिजनेस को इंटरव्यू में बताया है कि जल्द ही पतंजलि आयुर्वेद के आईपीओ (Patanjali IPO) आने वाले हैं. आपको बता दें कि पतंजलि फूड्स के शेयर (Patanjali Foods Share) की वैल्यू फिलहाल 1380 रुपये पहुंच गई है. इस तरह योग गुरु बाबा रामदेव (Swami Ramdev) की कंपनी पतंजलि फूड्स (Patanjali Foods) का मार्केट कैप 50 हजार करोड़ रुपये को पार कर गया है. बाबा रामदेव ने हाल ही में एक बयान दिया है कि पतंजलि फूड्स क्यों कर्ज मुक्त रहना चाहती है? उन्होंने इस कंपनी का विस्तार प्लान भी बताया. आइए जानते है इस खबर में उन्होंने क्या कहा?
ये भी पढ़ें– NPS ग्राहकों के लिए राहत की खबर, एनपीएस पॉलिसी की पोर्टेबिलिटी पर विचार जारी
पाम ऑयल में बनेंगे आत्मनिर्भर!
इंटरव्यू के दौरान बाबा रावदेव ने बताया कि हमारा फोकस पतंजलि फूड्स को कर्ज मुक्त कंपनी बना कर रखना है. दिसंबर 2022 तक 6 फीसदी लिक्विडेट करना है. पतंजलि अपने टारगेट को हासिल करने में जुटी हुई है. कंपनी 15 लाख एकड़ से ज्यादा जमीन पर पाम की खेती करने की योजना बना रही है. उनके मुताबिक, इससे कंपनी 5 से 7 सालों में लगभग 2 हजार करोड़ रुपये का सालाना लाभ पाने का टारगेट बना रही है. उन्होंने बताया कि पाम का पेड़ 40 सालों तक मुनाफा देगा. इससे देश पाम तेल में आत्मनिर्भर बनने की ओर अग्रसर होगा. देश को 3 लाख करोड़ रुपये की बचत होगी. अब पतंजलि फूड्स सिर्फ ऑयल कंपनी नहीं रहेगी.
ये भी पढ़ें– इन शहरों से होकर गुजरेगा Delhi-Mumbai Expressway, यहां बढ़ सकते हैं प्लॉट और प्रॉपर्टी के दाम
किन कंपनियों के आएंगे आईपीओ? (Patanjali IPO)
बाबा रामदेव ने इंटरव्यू में बताया कि कम से कम 4 कंपनियों के आईपीओ लाने की योजना बनाई जा रही है. इस आईपीओ प्लान में पतंजलि आयुर्वेद (Patanjali Ayurved), पतंजलि वेलनेस (patanjali wellness), पतंजलि मेडिसीन समेत पतंजलि की और भी कंपनियां शामिल हो सकती है. ये आईपीओ आने वाले सालों में आएंगे.
पंतजलि का स्टॉक आसमान पर!
शेयर मार्केट में पतंजलि फूड्स के स्टॉक (Patanjali Food Stock) की खरीदारी लगातार बढ़ रही है. इस वजह से ही शेयर बाजार में स्टॉक का भाव 52 वीक के हाई पर पहुंच चुका है. शुक्रवार, 09 सितंबर को स्टॉक की कीमत 1380.35 रुपये पर थी. इसी दिन कारोबार के दौरान स्टॉक का भाव 1400 रुपये तक भी गया.