All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

एचडीएफसी ने लॉन्च किया नया जीवन बीमा प्लान, किस्तो में ले सकेंगे डेथ बेनिफिट्स, मिलेंगी कई और सुविधाएं

इसमें आपको लाइफ कवर बदलने, पॉलिसी टर्म को आगे बढ़ाने, दुर्घटना से हुई मौत के लिए कवरेज और टर्मिनल इलनेस के लिए कवर जैसी सुविधाएं मिलेंगी. इस प्लान का नाम क्लिक-2-प्रोटेक्ट है और यह एक नॉन लिंक्ड, नॉन-पार्टिसिपेटिंग, एकल और प्योर रिस्क प्रीमियम लाइफ इंश्योरेंस प्लान है.

नई दिल्ली. एचडीएफसी लाइफ ने एक नया टर्म इंश्योरेंस प्लान लॉन्च किया है जिसके तहत बीमाधारक अपनी जरूरतों के हिसाब से उसमें बदलाव कर सकेगा. साथ ही उसे केवल उन्हीं बेनिफिट्स के लिए भुगतान करना होगा जिसे वह चुनेगा. इस प्लान का नाम क्लिक-2-प्रोटेक्ट है और यह एक नॉन लिंक्ड, नॉन-पार्टिसिपेटिंग, एकल और प्योर रिस्क प्रीमियम लाइफ इंश्योरेंस प्लान है.

ये भी पढ़ें– BharatPe लिस्टिंग को लेकर कर रहा लंबी प्लानिंग, RBI के पूर्व डिप्टी गवर्नर और Zomato के चेयरमैन को बोर्ड में किया शामिल

इसमें आपको लाइफ कवर बदलने, पॉलिसी टर्म को आगे बढ़ाने, दुर्घटना से हुई मौत के लिए कवरेज और टर्मिनल इलनेस के लिए कवर जैसी सुविधाएं मिलेंगी. यह प्लान आपके परिवार को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करने वाला है. एचडीएफसी ने कहा है कि ग्राहक लाइफ, लाइफ प्लस और लाइफ गोल में से किसी भी प्लान को चुन सकते हैं. आइए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं.

लाइफ बीमा विकल्प
इस प्लान में आपको चुनी गई कवरेज अवधि के लिए जीवन बीमा मिलता है, जिससे आपके परिवार का भविष्य सुरक्षित होता है. कंपनी ने कहा कि यह स्मार्ट प्लान टर्मिनल इलनेस कवर के इनबिल्ट-बेनिफिट के साथ आता है. साथ ही इस प्लान में ग्राहक का परिवार उसकी अनुपस्थिति में जरूरत के समय कवर की राशि को बढ़ाकर अपनी वित्तीय स्वतंत्रता सुनिश्चित कर सकता है. इस योजना के प्रमुख लाभ इस प्रकार हैं- डेथ बेनिफिट को 200 फीसदी तक बढ़ाने का विकल्प, गंभीर बीमारी का पता लगने पर प्रीमियम में पूरी तरह छूट, जीवनसाथी के लिए अतिरिक्त कवर चुनने का विकल्प, प्रीमियम विकल्प की वापसी, स्मार्ट एग्जिट के माध्यम से पॉलिसी कैंसिलेशन के समय वह प्रीमियम वापस लेने का विकल्प जो आपने पॉलिसी की शुरुआत में दिया था. 80 वर्ष की आयु तक किसी टर्मिनल इलनेस का पता लगने पर डेथ बेनेफिट में तेजी, कुल और स्थायी विकलांगता पर प्रीमियम पर पूरी छूट व डेथ बेनिफिट्स को किस्तों में प्राप्त करने का विकल्प.

ये भी पढ़ें– Indian Railways: रेलवे ने करोड़ों यात्रियों को दी सौगात, अब बिना टिकट करें ट्रेन में सफर, टीटीई भी नहीं रोकेगा!

लाइफ प्लस
कंपनी ने कहा है कि यहां आपको लाइफ कवर तो मिलता ही है साथ में यह विकल्प दुर्घटना में मौत और टर्मिनल इलनेस (लाइलाज बीमारी) के खिलाफ कवर को भी बढ़ाता है. इसके मुख्य बेनिफिट्स में पॉलिसी टर्म के दौरान एक्सीडेंटल डेथ होने पर अतिरिक्त सम एश्योर्ड मिलेगा. इसके अलावा अन्य सभी बेनिफिट्स उपरोक्त प्लान के समान ही हैं.

लाइफ गोल
इस योजना में आपको अलग सर्वश्रेष्ठ कवरेज प्रदान करती है. इसमें आप अपनी मर्जी के हिसाब से लाइफ कवर को एक निश्चित अवधि के लिए चुन सकते हैं ताकि आपकी परिवार पर कोई देनदारी न बने. इसमें आपको स्थाई व पूरी विकलांगता पर प्रीमियम में छूट मिलती है. आप इसमें भी डेथ कवरेज को किस्तों में हासिल कर सकते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top