Aadhaar Card Photo Change: आधार कार्ड जारी करने वाली सरकारी एजेंसी UIDAI, आधार कार्ड में नाम, पता चेंज कराने के साथ-साथ फोटो को भी चेंज कराने का विकल्प देती है. यही वजह है कि आप भी अपने आधार कार्ड में आसानी से फोटो चेंज करा सकते हैं और इसके लिए 100 रुपये की मामूली फीस लगती है.
Aadhaar Card Photo: आधार कार्ड हमारे सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक है. बैंक में खाता खुलवाना हो या किसी सरकारी योजना का लाभ उठाना हो, हमें आधार कार्ड की जरूरत पड़ती ही है. बिना आधार कार्ड के कई जरूरी काम अधूरे रह सकते हैं. आधार कार्ड पर हमारी फोटो के अलावा नाम, पता, लिंग, उम्र, पिता का नाम, उंगलियों के निशान और आंखों की पुतली का भी डेटा मौजूद होता है. हालांकि, ज्यादातर लोग आधार कार्ड में लगी अपनी फोटो से खुश नहीं होते हैं. अगर आप भी अपने आधार कार्ड के फोटो से खुश नहीं हैं और उसे चेंज कराना चाहते तो इसके लिए आपको सिर्फ 100 रुपये खर्च करने होंगे.
ये भी पढ़ें– 50 रुपए का खर्च, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की जरूरत, घर बैठे अपडेट हो जाएगा Aadhaar में नया एड्रेस, ये है प्रोसेस
आसानी से चेंज कराई जा सकती है आधार कार्ड की फोटो
आधार कार्ड जारी करने वाली सरकारी एजेंसी UIDAI, आधार कार्ड में नाम, पता चेंज कराने के साथ-साथ फोटो को भी चेंज कराने का विकल्प देती है. यही वजह है कि आप भी अपने आधार कार्ड में आसानी से फोटो चेंज करा सकते हैं और इसके लिए 100 रुपये की मामूली फीस लगती है. यूं तो आधार कार्ड में फोटो चेंज कराने के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं. लेकिन यहां हम आपको आधार कार्ड में फोटो चेंज करने का ऑफलाइन तरीका बताएंगे.
फोटो चेंज कराने के लिए फॉर्म वेरिफाई कराना जरूरी
आधार कार्ड में फोटो चेंज कराने के लिए आपको सबसे पहले अपने नजदीकी आधार सेंटर जाना होगा. आधार सेंटर जाने के बाद आपको एक करेक्शन फॉर्म मिलेगा. इस करेक्शन फॉर्म में आपको अपने आधार कार्ड में क्या-क्या चेंज कराना है, वो सारी डिटेल्स भर दें. इसके अलावा फॉर्म में आपको और भी कई डिटेल्स बिल्कुल ठीक-ठीक भरनी होगी. फॉर्म भरने के बाद आप ये फॉर्म अपने पार्षद, विधायक और सांसद के दफ्तर से वेरिफाई करा सकते हैं. बताते चलें कि जब तक आपका फॉर्म किसी वेरिफायर द्वारा वेरिफाई नहीं होगा, तब तक आपके आधार कार्ड में आपकी तस्वीर नहीं बदली जा सकती.
ये भी पढ़ें– Tejas Train: केंद्रीय कर्मचारियों की हो गई बल्ले-बल्ले, अब इन ट्रेनों में कर सकेंगे मुफ्त सफर
डेटा सेव करने के कुछ ही दिन बाद अपडेट हो जाती है फोटो
फॉर्म वेरिफाई कराने के बाद आपको एक बार फिर आधार सेंटर आना होगा और काउंटर पर वेरिफाई किया गया फॉर्म देना होगा. जिसके बाद आपका नंबर आने के बाद आधार कर्मचारी आपको बुलाएंगे और आपकी नई तस्वीर खींचेंगे. तस्वीर खींचने के बाद आपके डेटा को सेव कर लिया जाएगा, जिसके बाद आपको एक रसीद दी जाएगी. इस रसीद को संभालकर रखें क्योंकि इस रसीद पर करेक्शन नंबर होता है जिसकी मदद से आप अपने फोटो चेंज एप्लीकेशन का स्टेटस चेक कर सकते हैं. बताते चलें कि रसीद मिलने के कुछ ही दिन बाद आपके आधार कार्ड में फोटो चेंज हो जाएगी, जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं. ध्यान रहे कि नए फोटो के साथ नया आधार कार्ड आने में 90 दिनों तक का समय लग सकता है.