All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

50 रुपए का खर्च, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की जरूरत, घर बैठे अपडेट हो जाएगा Aadhaar में नया एड्रेस, ये है प्रोसेस

Aadhaar Address Update: आधार कार्ड में अगर आप अपना एड्रेस अपडेट कराना चाहते हैं तो आसानी से कर सकते हैं. आधार एक महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट है. इसे अपडेट रखना जरूरी है. ऑनलाइन आधार में एड्रेस चेंज कराया जा सकता है.

Aadhaar Address Update: आधार कार्ड (Aadhaar Card) का इस्तेमाल एड्रेस प्रूफ के तौर पर होता है. इसलिए जरूरी है इसमें जो पता यानि एड्रेस है वो अपडेट रहे. एड्रेस अपडेट (How to update Address) कराने में ज्यादातर लोगों को दिक्कतें आती हैं. कई बार देखा जाता है लोग शहर बदलने पर आधार में इसे अपडेट नहीं करते. उन्हें ये झंझट का काम लगता है. लेकिन, ऐसा नहीं है. आधार कार्ड एक महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट है. इसमें सभी जानकारियां जैसे आपका नाम, मोबाइल नंबर और एड्रेस सही होना जरूरी है. आधार कार्ड में घर का पता बदलवाने के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं है. 

ये भी पढ़ेंNPS Rule Changed: नेशनल पेंशन स्कीम से जुड़े नियम में अहम बदलाव, रिटायरमेंट के बाद Annuity खरीदना हुआ और आसान

घर बैठे ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं आधार में एड्रेस

आप घर बैठे ऑनलाइन इसे अपडेट कर सकते हैं. इसके लिए मामूली 50 रुपए का शुल्क देना होगा और आपका एड्रेस अपडेट  हो जाएगा. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) कई तरह की सर्विस देता है. आधार में एड्रेस, फोटो, नाम को चेंज कर सकते हैं. बस UIDAI की वेबसाइट पर जाएं और नीचे दिए गए स्टेप्स को फोलो करें.

ये भी पढ़ेंPM Kisan Yojana : अगर पीएम किसान की 12वीं किस्त का कर रहे हैं इंतजार, तो यहां जानें कब आपके खाते में आएंगे 2,000?

एड्रेस अपडेट करने के लिए फोलो करें स्टेप्स

– UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट myaadhaar.uidai.gov.in/ पर जाएं.
– लॉगिन करने के लिए अपना 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करें. इसके बाद कैप्चा कोड भरकर Send OTP पर क्लिक करें.
– आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा. उसे डालकर लॉगिन करें.
– टॉप मेन्यू में आधार अपडेट ऑप्शन पर जाएं. इसके बाद Proceed to Aadhaar update के ऑप्शन पर क्लिक करें.
– अब अगले पेज पर एड्रेस को सेलेक्ट करके Proceed to Aadhaar update के ऑप्शन पर क्लिक करें.
– ऐसा करने पर स्क्रीन पर आपका मौजूदा एड्रेस (Current address) आ जाएगा.
– आप जो एड्रेस अपडेट करना चाहते हैं उसका ऑप्शन आएगा. नए एड्रेस की डीटेल्स भरनी होगी.
– डॉक्यूमेंट सबमिट करना होगा, जिस पर आपका नया एड्रेस हो.
– आपको नीचे दिए दोनों चेक बॉक्स पर क्लिक करके नेस्ट पर क्लिक करना है.
– आपके सामने पेमेंट का ऑप्शन आएगा. आप UPI नेट बैंकिंग या कार्ड जैसे भी चाहें पेमेंट कर सकते हैं.
– पेमेंट पूरा होते ही आपको एक रसीद मिलेगी. इसके बाद 2 दिन में आपका आधार अपडेट हो जाएगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top