अगर आपसे कहा जाए कि एक ऐसा हिल स्टेशन है जो शिमला और नैनीताल से भी पॉपुलर हो रहा है, तो क्या आप वहां जाना चाहेंगे.
शिमला-नैनीताल से ज्यादा पॉपुलर हो रहा ये हिल स्टेशन
अगर आपसे कहा जाए कि एक ऐसा हिल स्टेशन है जो शिमला और नैनीताल से भी पॉपुलर हो रहा है, तो क्या आप वहां जाना चाहेंगे. यकीन मानिये पिछले कुछ सालों में इस हिल स्टेशन का नाम काफी सैलानियों की जुबान पर रहता है और यहां की खूबसूरती पर्यटकों को मंत्रमुग्ध कर देती है.
उत्तराखंड में है यह हिल स्टेशन
यह हिल स्टेशन उत्तराखंड में है. यहां आप ट्रैकिंग और कैंपिंग कर सकते हैं. इस हिल स्टेशन में देश ही नहीं, बल्कि विदेशों से भी सैलानी आते हैं. यकीन मानिये इस हिल स्टेशन में कुछ दिन बिताने के बाद आप मसूरी, नैनीताल और शिमला की खूबसूरती को भूल जाएंगे. यहां का वातावरण आपको इतना सुंदर लगेगा कि यहां से वापस लौटने का मन नहीं होगा.
पहले ये कहा जाता था हिडन हिल स्टेशन
उत्तराखंड में स्थित यह खूबसूरत हिल स्टेशन कनाताल है. कुछ वक्त पहले तक इसे हिडन हिल स्टेशन कहा जाता था क्योंकि यहां कम टूरिस्ट आते थे लेकिन अब यह जगह सैलानियों से गुलजार रहती है. आप यहां के प्राकृतिक सौंदर्य का भरपूर लुत्फ उठा सकते हैं.
समुद्र तल से 2,590 मीटर की ऊंचाई पर है कानाताल
अगर आपको प्रकृति की असली खूबसूरती देखनी है तो कानाताल हिल स्टेशन जरूर घूमें. यह हिल स्टेशन चारों तरफ से हरियाली और जंगलों से घिरा हुआ है. यहां की प्राकृतिक सौंदर्य आपका मन मोह लेगा और यहां के मनमोहक नजारे आपके दिल में उतर जाएंगे. कानाताल हिल स्टेशन समुद्र तल से 2,590 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है.
देहरादून से 78 किलोमीटर दूर है यह हिल स्टेशन
यह खूबसूरत हिल स्टेशन उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जिले में स्थित है. यह हिल स्टेशन मसूरी हाईवे पर मौजूद है.अगर देहरादून से इस हिल स्टेशन की दूरी की बात की जाए तो यह करीब 78 किलोमीटर है.
दिल्ली से 300 किमी दूर है यह हिल स्टेशन
यह हिल स्टेशन दिल्ली से करीब 300 किमी दूर है. इस हिल स्टेशन में सैलानी पहाड़, घाटियां, झरनें, नदियां और जंगल देख सकते हैं.