All for Joomla All for Webmasters
राजनीति

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED ने कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख DK शिवकुमार को किया समन

DK (3)

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख डीके शिवकुमार (DK Shivakumar) को मनी लॉन्ड्रिंग मामले (Mmoney Laundering Case) में समन जारी किया है.

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख डीके शिवकुमार (DK Shivakumar) को मनी लॉन्ड्रिंग मामले (Mmoney Laundering Case) में समन जारी किया है. ED के इस कदम पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने समन के समय पर सवाल उठाया. शिवकुमार ने ट्वीट कर कहा, ‘भारत जोड़ो यात्रा और चल रहे विधानसभा सत्र के बीच उन्होंने मुझे फिर से ईडी के सामने पेश होने के लिए समन जारी किया गया है. मैं जांच में सहयोग करने के लिए तैयार हूं.’ मालूम हो कि कर्नाटक विधानसभा का सत्र चल रहा है, शिवकुमार राज्य में भारत जोड़ो यात्रा के आगमन की तैयारियों में लगे हुए हैं.

इस साल अगस्त में दिल्ली की एक अदालत ने ED द्वारा दर्ज 2018 मनी लॉन्ड्रिंग मामले में शिवकुमार और अन्य आरोपी व्यक्तियों को जमानत दी थी. वित्तीय जांच एजेंसी के अनुसार, शिवकुमार ने भारी मात्रा में नकदी जमा की थी. उन्होंने अन्य सह-आरोपियों के साथ कर चोरी के लिए एक आपराधिक साजिश रची और बेंगलुरु से दिल्ली नकदी को ले जाया गया था.

जांच एजेंसी ने कहा था कि आयकर विभाग ने 2 अगस्त, 2017 को दिल्ली में आरोपी व्यक्तियों की विभिन्न संपत्तियों पर तलाशी और जब्ती अभियान चलाया था, जिसमें 8,59,69,100 रुपए की नकदी जब्त की गई थी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top