सीएम नीतीश कुमार ने वादा किया है कि -अगर 2024 के लोकसभा चुनाव में विपक्षी पार्टी जीती तो सभी पिछड़े राज्यों को देंगे विशेष राज्य का दर्जा. इससे पहले नीतीश कुमार और प्रशांत किशोर की मुलाकात पर चर्चाएं तेज हैं.
Bihar CM NItish Kumar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बृहस्पतिवार को कहा कि केंद्र में सत्ता में आने पर ‘सभी पिछड़े राज्यों’ को विशेष राज्य का दर्जा दिया जाएगा. जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के वरिष्ठ नेता नीतीश ने पटना में एक समारोह से इतर पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में यह टिप्पणी की.
उन्होंने कहा, ‘‘अगर हमें केंद्र में अगली सरकार बनाने का मौका मिलता है तो सभी पिछड़े राज्यों को विशेष राज्य का दर्जा दिया जाएगा. ऐसी कोई वजह नहीं है कि यह नहीं किया जा सकता
संविधान में राज्यों के लिए किसी विशेष श्रेणी का प्रावधान नहीं है, हालांकि, राष्ट्रीय विकास परिषद नामक एक निकाय, जो अब-निष्क्रिय योजना आयोग का हिस्सा था, ने कई कारकों के आधार पर देश के 11 राज्यों के लिए एक विशेष दर्जा की सिफारिश की थी.
संसद में सरकार के 2018 के जवाब में इन कारकों को पहाड़ी और कठिन इलाके, कम जनसंख्या घनत्व और / या आदिवासी आबादी का बड़ा हिस्सा, पड़ोसी देशों के साथ सीमाओं के साथ रणनीतिक स्थान, आर्थिक और ढांचागत पिछड़ेपन के रूप में पिछड़े राज्यो के रूप में सूचीबद्ध किया गया है.
नीतीश ने हाल ही में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से नाता तोड़कर राष्ट्रीय जनता दल (राजद), कांग्रेस और वामदलों सहित सात दलों के महागठबंधन के साथ बिहार में सरकार बनाई थी.
प्रशांत किशोर ने की थी नीतीश से मुलाकात
मंगलवार की रात चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की थी. सीएम नीतीश कुमार की मुलाकात के बाद चर्चाएं तेज हो गई हैं. खबर है कि सोमवार को सीएण ने पूर्व राजनयिक पवन वर्मा से मुलाकात की थी. कहा जा रहा है कि उन्होंने प्रशांत किशोर और नीतीश कुमार की मुलाकात में पवन वर्मा ने बड़ी भूमिका निभाई है. इस चर्चा को लेकर कुमार ने कहा था, ‘उन्हीं से मालूम कीजिए. कोई खास बात नहीं हुई.’
बिहार में भाजपा से अलग होने के बाद ही अटकलें लगाई जा रही थीं कि सीएम कुमार प्रधानमंत्री पद के लिए दावेदारी पेश कर सकते हैं. हालांकि, वह खुद इस बात का खंडन करते रहे हैं. हाल ही में जब तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव बिहार पहुंचे थे, तो पीएम पद की दावेदारी को लेकर पूछे गए सवाल पर कुमार बात को घुमाते नजर आए थे.