All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Tamilnad Mercantile Bank IPO : कारोबार शुरू होते ही निवेशकों को 3% नुकसान, इश्‍यू प्राइज से 15 रुपये कम पर ओपनिंग

दक्षिण भारत में करीब 100 सालों से कारोबार कर रहा तमिलनाड मर्चेंटाइल बैंक अब शेयर बाजार में भी उतर चुका है. पिछले सप्‍ताह इसके आईपीओ को निवेशकों ने खासा पसंद किया था, लेकिन आज बाजार में ट्रेडिंग की शुरुआत अनुमान से कमजोर रही और एनएसई पर करीब 3 फीसदी डिस्‍काउंट पर ट्रेडिंग शुरू हुई है.

ये भी पढ़ेंStock Market Opening : सेंसेक्‍स 286 अंक चढ़कर पांच महीने के शीर्ष पर, निफ्टी 18,100 के करीब

नई दिल्‍ली. निजी क्षेत्र के तमिलनाड मर्चेंटाइल बैंक (Tamilnad Mercantile Bank) के शेयरों की आज गुरुवार को बाजार में ओपनिंग सुस्‍त रही और निवेशकों को शुरुआत में ही 2.94 फीसदी का नुकसान उठाना पड़ा.

बैंक ने पिछले सप्‍ताह अपना आईपीओ उतारा था और 15 सितंबर को इसके शेयरों में ट्रेडिंग शुरू हुई, जो एक्‍सपर्ट द्वारा लगाए जा रहे अनुमानों से कम रही. बीएसई पर कंपनी के स्‍टॉक 510 रुपये के भाव पर लिस्‍ट हुए थे, जबकि आज एनएसई पर कारोबार की शुरुआत 495 रुपये के भाव पर हुई. इसका इश्‍यू प्राइज 510 रुपये था. इस तरह, बैंक के शेयरों को लेकर आज पहले दिन निवेशकों में ज्‍यादा उत्‍साह नहीं दिखा है. इसका प्राइज बैंड 500 से 525 रुपये रखा गया था.

6 गुना सब्‍सक्राइब हुए थे शेयर

इससे पहले बैंक के आईपीओ को लेकर निवेशकों में खास उत्‍साह दिखाई दे रहा था और 5 से 7 सितंबर तक इस आईपीओ को 2.86 गुना का सब्‍सक्रिप्‍शन मिला था. सबसे ज्‍यादा दांव खुदरा निवेशकों ने लगाया जिनका सब्‍सक्रिप्‍शन 6.48 गुना था, जबकि क्‍वालीफाइड इंस्‍टीट्यूशनल इंवेस्‍टर्स ने 1.62 गुना, नॉन इंस्‍टीट्यूशनल इंवेस्‍टर्स ने तय शेयरों के एवज में 2.94 गुना शेयरों के लिए बोली लगाई थी.

ये भी पढ़ें– बेटियों की आर्थिक सुरक्षा के लिए लाई गई इस योजना के लाभार्थियों को मिलेगी खुशखबरी! हो सकता है बड़ा बदलाव

बैंक ने आईपीओ के जरिये 831.6 करोड़ रुपये का फंड जुटाया, जिसका इस्‍तेमाल टीयर-1 कैपिटल बेस तैयार करने और भविष्‍य में पूंजी की जरूरतों को पूरी करने में किया जाएगा. इस आईपीओ को ब्रोकरेज की ओर से सब्‍सक्राइब रेटिंग मिली थी, जिसमें मजबूत फाइनेंशियल कंडीशन, बेहतर एसेट क्‍वालिटी, एनपीए में गिरावट और डिपॉजिट में बढ़ोतरी जैसे फैक्‍टर बताए गए थे.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top