All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

अमीर बनना है तो इन 5 सेक्टर में लगा सकते हैं दांव, बेहतर रिटर्न की है पूरी उम्मीद

निवेश करने के लिए डोमेस्टिक सेक्टर की दिग्गज और ज्यादा कमाई करने वाली कंपनी को चुनना चाहिए.

अगर आप निवेश के बारे में सोच रहे हैं, लेकिन मार्केट में मौजूद कई निवेश विकल्प की वजह से कन्फ्यूजन में हैं. आप यह तय नहीं कर पा रहे हैं कि कौन सा विकल्प आप के लिए बेहतर रहेगा या किस इंवेस्टमेंट सेक्टर में निवेश से आपको अच्छा रिटर्न हासिल होगा. तो आज हम आप को पांच ऐसे सेक्टर्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनमें निवेश करने से आप को शानदार रिटर्न हासिल हो सकता है. मौजूदा दौर में निफ्टी की ये खासियत है कि उसमें सरप्राइजिंग और शानदार गुण दोनों का ही समावेश है.

तीन दशक पहले शुरू हुए एफआईआई का खासा असर भारतीय शेयर मार्केट पर पड़ता है. 1992-93 में 13 करोड़ रुपए से विदेशी निवेशकों द्वारा इसकी शुरूआत की गई थी, जो वक्त के साथ लगातार तेजी बढ़ रहा है. 1993-94 में बढ़कर 5,127 करोड़ रुपए, 2003-04 में 39 हजार करोड़, 2007-8 में 50 हजार करोड़, 2009-10 में 1.10 लाख करोड़ और 2012-13 में 1.40 लाख करोड़ रुपए तक पहुंच चुका है. यानी बाजार में तेजी के लिए विदेशी खरीदार काफी हद तक रिस्पांसिबल होते हैं. आज के दौर में एफआईआई घरेलू शेयर बाजार में शुद्ध खरीदार बन गए हैं. साथ ही खुदरा निवेशकों की भागीदारी से भी बाजार को समर्थन मिला. एक साल में देखा जाए तो भारतीय शेयर मार्केट ने वैश्विक स्तर पर दूसरे देशो के मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया है. 

निवेशक के तौर पर हमें हमेशा डोमेस्टिक सेक्टर में ब्लू चिप्स पर ध्यान देने की जरूरत है. दूसरे शब्दों में निवेश करने के लिए डोमेस्टिक सेक्टर की दिग्गज और ज्यादा कमाई करने वाली कंपनी को चुनना चाहिए. साथ ही एक्सपोर्ट ऑरियेंटिड सेक्टर जैसे आईटी, फार्मा की कंपनियों में निवेश से बचना चाहिए. ऐसे पांच सेक्टर जो आपको इस बाजार में जल्दी अमीर बनने में मदद कर सकते हैं.

1. बैंक और फाइनेंस (Banks and Financials)

मौजूदा समय में बैंकों के शेयर भी अच्छा मुनाफा दे रहे हैं. क्योंकि कई सालों के बाद देखा गया है कि बैंकों ने अपनी बैलेंस शीट क्लीन रखा है. वैल्यूएशन में पब्लिक सेक्टर के बैंक लोगों को निवेश के लिए प्रेरित कर रहे हैं. इसके साथ ही एनबीएफसी से जुड़े बैंकों में निवेश से आप को शानदार रिटर्न हासिल हो सकता है.

2. इंजीनियरिंग और कैपिटल गुड्स (Engineering and Capital Goods)

आज के दौर में इलेक्ट्रॉनिक सामान मूलभूत जरूरतों के तौर पर हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन गया है. यह एक ऐसे सेक्टर है जो तेजी से आगे बढ़ रहा है. हाल ही में वैश्विक स्तर पर बदल रहे हालातों को देखते हुए इस सेक्टर की दिग्गज कंपनियां चीन के बाहर आउटसोर्सिंग विकल्प तलाश रही है, जिसकी वजह से इस सेक्टर में निवेश करने वालों के लिए ज्यादा लाभ कमाने का मौका मिल सकता है. 

3. रसायन या केमिकल सेक्टर (Chemicals sec.)

हाल ही में चीन ने प्रदूषण की वजह से कई केमिकल प्लांट को बंद कर दिया है, जिसकी वजह से कई देशों को मिलने वाले केमिकल प्रॉडेक्ट्स की आपूर्ति बाधित हुई है. इसके चलते कई केमिकल प्रॉडेक्ट्स बनाने वाली कंपनी चीन के बाहर भी अपने आउटसोर्सिंग हब बना रही हैं. ऐसे में भारत उनके लिए पहली पसंद बन रहा, जिससे इस सेक्टर में बड़े स्तर पर बदलाव व विकास होने की संभावना है. इस सेक्टर में निवेश करने से आपको शानदार रिटर्न हासिल हो सकता है.

4. ऑटोमोबाइल (Automobiles sec.)

भारत का ऑटोमोबाइल सेक्टर सबसे तेजी से बढ़ता हुआ सेक्टर है. हाल ही में कारों की भारी मांग ने इस सेक्टर को नई बुलंदियों पर पहुंचा दिया है. ऐसे में इस सेक्टर में निवेश आप को अच्छा मुनाफा कमाने का मौका देता है.

5.रेस्टोरेंट या होटल (Consumption sec.)

हाल ही में रेस्टोरेंट या होटेल सेक्टर में तेजी देखी गई है. लोग चाहे ट्रेवलिंग कर रहे हैं या फिर इंटरटेंमेंट के लिए किसी सिनेमा हॉल में बैठे हैं वो खाने पीने पर पहले के मुकाबले ज्यादा खर्च कर रहे हैं. यही बड़ा कारण है कि कई कंपनियां इस सेक्टर में निवेश कर रही हैं. इस सेक्टर में निवेश से भी आप को अच्छा रिटर्न हासिल हो सकता है. 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top