आपको ऐसे विकल्प में निवेश करना होगा जहां से रिटर्न जबरदस्त मिले. यह रिटर्न इन्फ्लेशन रेट से बेहतर होना चाहिए. ऐसे में नेशनल पेंशन स्कीम आपके लिए सही निवेश विकल्प साबित हो सकती है. यह एक सरकार समर्थित योजना है जो इसे बेहद सुरक्षित बनाता है.
ये भी पढ़ें– फर्जी लोन ऐप के जरिए चीनी कंपनियां लगाती थीं करोड़ों की चपत; जानिए क्या था पूरा खेल, ने कैसे किईडी या भंडाफोड़
नई दिल्ली. रिटायरमेंट के बाद अगर आप भी अच्छी पेंशन चाहते हैं तो आपको अभी से निवेश शुरू कर देना चाहिए. आप जितनी जल्दी निवेश शुरू करेंगे आपके लिए उतना बेहतर होगा. आपको ऐसे विकल्प में निवेश करना होगा जहां से रिटर्न जबरदस्त मिले. यह रिटर्न इन्फ्लेशन रेट से बेहतर होना चाहिए. फिलहाल आरबीआई खुदरा महंगाई को 2-6 फीसदी के बीच में रखने का प्रयास करता है इसलिए आपको निवेश पर कम-से-कम 7 फीसदी का वार्षिक रिटर्न चाहिए होगा.
ऐसे में नेशनल पेंशन स्कीम आपके लिए सही निवेश विकल्प साबित हो सकती है. यह एक सरकार समर्थित योजना है जो इसे बेहद सुरक्षित बनाता है. साथ ही यहां रिटर्न भी आपको कई एफडी से बेहतर मिलता है तो रिटर्न के टेस्ट में ये स्कीम पास होती है. बता दें कि ये मार्केट लिंक्ड स्कीम है और इस पर आपको 9-12 फीसदी का रिटर्न मिलता है. आइए जानते हैं कि कैसे आप 20,000 रुपये की पेंशन प्राप्त कर सकते हैं.
ऐसे मिलेगी 20,000 रुपये पेंशन
मान लीजिए आप 20 साल की उम्र में नौकरी लगने के साथ ही हर महीने 1,000 रुपये का निवेश एनपीएस में शुरू कर देते हैं. 60 साल की उम्र तक आपने 5.4 लाख रुपये का निवेश किया है. अगर आपको हर साल इस पर 10 फीसदी का रिटर्न मिलता है तो यह निवेश बढ़कर 1.05 करोड़ रुपये हो जाएगा. क्योंकि, एनपीएस फंड में जमा हुई कुल राशि का 40 फीसदी हिस्सा आपको एन्युटी के रूप में लेना ही होता है इसलिए आपके पेंशन फंड में 42.28 लाख रुपये हो जाएंगे. आपका मंथली पेंशन 21,140 रुपये हो जाएगा. इसके अलावा आपको 63 लाख रुपये एकमुश्त मिलेंगे.
ये भी पढ़ें– Harsha Engineers IPO आखिरी दिन 74 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब, हो सकती है मजबूत लिस्टिंग, देखिए GMP
कौन कर सकता है निवेश?
इस स्कीम में 18 वर्ष से अधिक का कोई शख्स निवेश कर सकता है. इसमें प्लान का चुनाव खाताधारक अपनी क्षमता के अनुसार कर सकता है. इसमें कम जोखिम से लेकर अधिक जोखिम तक के 6 स्तर है और ग्राहक इनमें से किसी को भी चुनकर उसमें निवेश कर सकता है.