Demand Boom in Real Estate: देश में नवरात्रि के साथ ही फेस्टिव सीजन की शुरुआत होने वाली है. त्यौहार के इस मौसम में रियल्टी सेक्टर में तेजी आने की उम्मीद है. पिछले कुछ महीनों में महामारी के बाद इस क्षेत्र में बेहतर रिकवरी देखने को मिली है और आने वाले दिनों में मांग बढ़ने की उम्मीद है. ऐसे में घर और फ्लैट की बिक्री में तेजी होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें– 30 सितंबर तक पूरा करें Demat Account से जुड़ा ये जरूरी काम, वरना नहीं कर पाएंगे शेयरों की खरीदी-बिक्री
रियल्टी सेक्टर से जुड़े जानकारों का मानना है कि इस त्यौहारी सीजन में घर खरीदारों की मांग बढ़ेगी. क्योंकि महामारी से उभरने के बाद अब सेक्टर में बेहतर ग्रोथ देखने को मिल रही है, साथ ही खरीदारी को लेकर ग्राहकों का आत्मविश्वास भी बढ़ा है इसलिए आने वाले दिनों में इस सेक्टर में अच्छा निवेश देखने को मिलेगा.
वहीं देशभर के कई शहरों में बहुत से प्रोजेक्ट बनकर तैयार हैं और तुरंत पजेशन दे रहे हैं. कस्टमर्स इन फ्लैट्स और विला को काफी समय से देख रहे हैं और अब खरीदी की ओर बढ़ रहे हैं. चूंकि भारत में फेस्टिव सीजन को शुभ माना जाता है इसलिए होम बायर अब घर खरीदने को पूरी तरह से उत्सुक हैं.
रियल्टी सेक्टर से जुड़े एक्सपर्ट्स ने होम बायर्स को सलाह दी है कि प्रॉपर्टी में निवेश करते समय खरीदारों को न केवल आकर्षक ऑफर को देखना चाहिए, बल्कि डेवलपर की इमेज और अन्य कारणों जैसे- जगह और वहां मिलने वाली सुविधाओं पर भी विचार करना चाहिए. देशभर में विभिन्न डेवलपर घर खरीदारी पर शानदार ऑफर्स पेश कर रहे हैं. (फाइल फोटो)
वहीं घर खरीदी के लिए बैंक और एनबीएफसी होम लोन पर तरह-तरह के ऑफर दे रहे हैं. इन पेशकश का लाभ उठाकर होम बायर एकमुश्त रकम ना देकर ईएमआई पर घर आकर्षक ब्याज दरों पर घर या फ्लैट खरीद सकते हैं. इसके अलावा ग्राहक एक बड़ा अमाउंट देकर बाकी राशि का भुगतान ईएमआई के जरिए कर सकता है.
ये भी पढ़ें– अब घर बैठे पेंशनर्स जमा करा सकते हैं ‘डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट’, EPFO ने लॉन्च किया ऐप, जानें प्रोसेस
नियमित होम लोन पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ब्याज दरें क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करती हैं. 800 से अधिक या उसके बराबर CIBILस्कोर वाले ग्राहक के लिए यह दर 8.05% है, जबकि 750-799 के स्कोर पर 8.15% और 700-749 क्रेडिट स्कोर पर 8.25% है. वहीं अन्य पीसीएयू और प्राइवेट बैंक की ब्याज दरें भी 8 फीसदी से ऊपर हैं. (फोटो- मनीकंट्रोल)