आज इथेरियम (Ethereum) में गिरावट थमी है. पिछले 24 घंटों के दौरान इथेरियम में 4.33 फीसदी का उछाल आया है. इसका मार्केट प्राइस 1,356.93 डॉलर हो चुका है. हालांकि, पिछले 7 दिनों में यह क्रिप्टोकरेंसी 20.69 फीसदी गिर चुकी है.
ये भी पढ़ें– FD Rates : हॉकिन्स कुकर्स लिमिटेड आज लॉन्च करेगी अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम, जानिए कितना मिलेगा ब्याज
नई दिल्ली. पिछले कई दिनों से क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) मार्केट में जारी गिरावट मंगलवार, 20 सितंबर को थमी है और क्रिप्टो मार्केट में उछाल आया है. पिछले चौबीस घंटों में बिटकॉइन (Bitcoin) और इथेरियम (Ethereum) सहित लगभग सभी नामी कॉइन के भाव चढ़े हैं. खबर लिखते समय तक ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी मार्केट कैप (Global Crypto Market Cap) 2.84 फीसदी उछाल के साथ 935.59 बिलियन डॉलर हो गया था. आज क्लाउट (CLOUT) नामक कॉइन में जबरदस्त तेजी आई है और यह पिछले 24 घंटों में 82 फीसदी तेज हुआ है. इसका भाव फिलहाल 0.001745 डॉलर चल रहा है.
आज इथेरियम में गिरावट थमी है. पिछले 24 घंटों के दौरान इथेरियम में 4.33 फीसदी का उछाल आया है. इसका मार्केट प्राइस 1,356.93 डॉलर हो चुका है. हालांकि, पिछले 7 दिनों में यह क्रिप्टोकरेंसी 20.69 फीसदी गिर चुकी है. बिटकॉइन की बात करें तो पिछले 24 घंटों में यह 2.81 फीसदी उछला है. एक सप्ताह में इसमें भी 12.87 प्रतिशत गिर चुका है. फिलहाल इसका मार्केट प्राइस 19,350.41 डॉलर है. इसका बाजार पूंजीकरण अब 370,841,821,733 डॉलर हो गया है.
टिथर में तेजी
मंगलवार को टिथर का रेट भी 0.2 फीसदी चढ़कर 1 डॉलर हो गया. शिबू इनू में भी आज तेजी है और यह पिछले 24 घंटों में 1.43 फीसदी मजबूती के साथ 0.00001093 डॉलर पर ट्रेड कर रही है. पिछले सात दिनों की बात करें तो शिबू इनू 14.75 फीसदी लुढ़क गई है. क्रिप्टो कॉइन पोल्काडॉट (Polkadot – DOT) आज भी लाल निशान में ही कारोबार कर रहा है. इसका भाव 0.53 फीसदी टूटकर 6.30 डॉलर रह गया है.
सोलाना भी हुई मजबूत
मंगलवार को सोलाना (Solana – SOL) में भी मजबूती आई है. इसका भाव आज 3.25 फीसदी की मजबूती के साथ 32.28 डॉलर हो गया है. पिछले एक सप्ताह में सोलाना के भाव में 16.37 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. इसी तरह एक्सआरपी का रेट 8.76 फीसदी चढ़ा है और अब 0.3759 डॉलर हो गया है.
ये भी पढ़ें– Stock Market Opening : सेंसेक्स ने लगाई 663 अंकों की छलांग, फिर 60 हजार के करीब, निफ्टी 200 अंक चढ़ा
डॉजकॉइन 2.27 फीसदी उछला
कार्डानो कॉइन भी आज हरे निशान में कारोबार कर रहा है. पिछले 24 घंटों में इसका भाव 1.67 फीसदी उछलकर 0.4469 डॉलर हो गया है. यूएसडी कॉइन में भी आज हल्की तेजी है और इसका भाव 0.01 फीसदी चढ़कर 1.0 डॉलर रह गया है. डॉजकॉइन में भी मंगलवार को तेजी देखी जा रही है और इसका भाव 2.27 फीसदी के उछाल के साथ 0.05839 डॉलर पर पहुंच गया है.