All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Stock Market Opening : सेंसेक्‍स ने लगाई 663 अंकों की छलांग, फिर 60 हजार के करीब, निफ्टी 200 अंक चढ़ा

भारतीय शेयर बाजार ने आज लगातार दूसरे दिन बढ़त बनाई और सेंसेक्‍स एक बार फिर 60 हजार के आसपास ट्रेड करने लगा. ग्‍लोबल मार्केट में आई तेजी का असर आज घरेलू निवेशकों के सेंटिमेंट पर भी दिखा और बाजार खुलने के बाद से ही वे लगातार खरीदारी का रुख बनाए रहे.

ये भी पढ़ेंEPF, VPF और PPF में से किसमें निवेश करना है फायदेमंद? जानिए तीनों योजनाओं की खासियतें और खामियां

मुंबई. भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) ने मंगलवार सुबह दमदार शुरुआत की और लगातार दूसरे सत्र में बढ़त बनाई. सेंसेक्‍स आज सुबह 600 अंकों से ज्‍यादा की उछाल के साथ फिर 60 हजार के करीब पहुंच गया, जबकि निफ्टी ने भी 200 अंकों से ज्‍यादा की बढ़त बनाई है.

सेंसेक्‍स आज सुबह 416 अंकों की तेजी के साथ 59,557 पर खुला और ट्रेडिंग शुरू किया, जबकि निफ्टी 148 अंकों के उछाल के साथ 17,770 पर खुला और कारोबार शुरू हुआ. निवेशकों ने शुरुआत से ही पॉजिटिव सेंटिमेंट बनाए रखा और लगातार खरीदारी से सेंसेक्‍स सुबह 9.28 बजे 663 अंकों की तेजी के साथ 59,804 पर ट्रेडिंग करने लगा, जबकि निफ्टी 203 अंकों की उछाल के साथ 17,826 पर पहुंच गया.

ये हैं टॉप गेनर स्‍टॉक
निवेशकों ने आज शुरुआत से ही Hindalco Industries, IndusInd Bank, Tata Motors, Bajaj Finserv, HCL Technologies, Infosys और Tech Mahindra जैसी कंपनियों पर दांव लगाया और लगातार खरीदारी से इन कंपनियों के स्‍टॉक टॉप गेनर की सूची में पहुंच गए.

इसके अलावा Mcleod Russel के शेयरों में 9 फीसदी का दमदार उछाल दिखा तो Ircon International 3 फीसदी चढ़ गया. आज के कारोबार में निफ्टी मिडकैप 100 और निफ्टी स्‍मॉलकैप 100 भी 1 फीसदी से ज्‍यादा के उछाल पर ट्रेडिंग कर रहे हैं.

सभी सेक्‍टर्स में दिखी तेजी
वैसे तो आज के कारोबार में सभी सेक्‍टर्स हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं, लेकिन निफ्टी आईटी और निफ्टी मीडिया में 1 फीसदी से भी ज्‍यादा की तेजी दिख रही है. इंडसइंड बैंक, एयू स्‍मॉल फाइनेंस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक जैसी कंपनियों के दमदार प्रदर्शन से आज निफ्टी बैंक इंडेक्‍स में 1 फीसदी से ज्‍यादा का उछाल दिख रहा है.

ये भी पढ़ें– PM Kisan: करोड़ों किसानों के लिए खुशखबरी! PNB दे रहा पूरे 50,000 रुपये, सीधे खाते में आएगा पैसा

एशियाई बाजार भी हरे निशान पर
एशिया के ज्‍यादातर शेयर बाजार आज सुबह हरे निशान पर खुले और बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं. सिंगापुर स्‍टॉक एक्‍सचेंज पर 0.73 फीसदी की मजबूत बढ़त दिख रही है तो जापान का निक्‍केई 0.40 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है. ताइवान का शेयर बाजार 0.75 फीसदी और दक्षिण कोरिया का कॉस्‍पी 0.40 फीसदी की बढ़त बनाकर ट्रेडिंग कर रहे हैं. हालांकि, चीन के शंघाई कंपोजिट पर आज भी 0.07 फीसदी की गिरावट है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top