Samudrik Shastra: अक्सर लोग हाथ देखकर किसी की किस्मत व भविष्य के बारे में बताते हैं. लेकिन सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार आप किसी के पैरों के आकार से उसका व्यक्तित्व जान सकते हैं.
Samudrik Shastra About Feet: आमतौर पर लोगों के बीच हस्तरेखा शास्त्र काफी लोकप्रिय है लेकिन सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार शरीर के अन्य अंगों को देखकर उस व्यक्ति के भविष्य के बारे में बताया जा सकता है. (Samudrik Shastra) सामुद्रिक शास्त्र के मुताबिक केवल हाथ ही नहीं, बल्कि पैरों से भी किसी व्यक्ति की किस्मत पता की जा सकती है. पैरों की रेखाएं बताएंगी कि आपकी किस्मत से जुड़े कई राज खोलेंगी. (Samudrik Shastra About Leg) आइए जानते हैं आपके पैर का आकार क्या है?
पैर में काला तिल
सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार जिन लोगों के पैर के तलवे पर काला तिल होता है ऐसे लोग घुमक्कड़ स्वभाव होते हैं. ये लोग घूमना-फिरना काफी पसंद करते हैं और इन्हें एक जगह पर बैठना बिल्कुल नहीं भाता.
पैर की सबसे छोटी उंगली
सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार जिन लोगों के पैर की सबसे छोटी उंगली एक जगह पर स्थिर होती है वह काफी क्रिएटिव होते हैं. ऐसे लोगों को खतरों से खेलने का शौक होता है.
पैर की पांचों उंगलियां बराबर
जिन लोगों के पैर की पांचों उंगलियां एक समान होती है वह स्वभाव से काफी शांत होते हैं. सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार ऐसे लोग बड़ी से बड़ी परेशानी को भी शांति से हल करने में विश्वास रखते हैं.
बगल वाली उंगली अंगूठे से बड़ी
सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार जिन लोगों के पैर की अंगूठे के बगल वाली उंगली अंगूठे से बड़ी होती है वे काफी उत्साही होते हैं. ऐसे लोग दूसरों के लिए भी प्रेरणादायक होते हैं और हर जगह अपनी एक अलग पहचान बनाते हैं. ऐसे लोग एक अच्छे वक्ता भी होते हैं.
दुबले-पतले पैर
जिन लोगों के पैर काफी दुबले-पतले होते हैं और पैर की सभी उंगलियां एक-दूसरे से सटी होती है, ऐसे लोग किसी से समझौता नहीं करते. इन्हें प्राइवेसी पसंद होती है.