World tourism day 2022: हर साल 27 सितंबर (27 September) को विश्व पर्यटन दिवस (world tourism day 2022) मनाया जाता है. साल 1980 से ही विश्व पर्यटन दिवस मनाया जा रहा है. 27 सितंबर 1970 वो दिन था जब यूनाइटेड नेशंस वर्ल्ड टूरिज्म ऑर्गनाइजेशन (United Nations World Tourism Organization) के कानूनों को अपनाया गया था.
World tourism day 2022: हर साल 27 सितंबर (27 September) को विश्व पर्यटन दिवस (world tourism day 2022) मनाया जाता है. साल 1980 से ही विश्व पर्यटन दिवस मनाया जा रहा है. 27 सितंबर 1970 वो दिन था जब यूनाइटेड नेशंस वर्ल्ड टूरिज्म ऑर्गनाइजेशन (United Nations World Tourism Organization) के कानूनों को अपनाया गया था. यह तारीख उस वर्षगांठ का प्रतीक है जब UNWTO के कानूनों को अपनाना वैश्विक पर्यटन के क्षेत्र में एक मील का पत्थर माना गया था. इस दिन को सेलिब्रेट करना का मकसद अतंरराष्ट्रीय समुदाय के भीतर पर्यटन की भूमिका के बारे में जागरूकता को बढ़ाना है. साथ ही यह भी बताना है कि टूरिज्म किस तरह से दुनियाभर में सामाजिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक और आर्थिक मूल्यों को प्रभावित करता है.
ये भी पढ़ें– Ayushman Card पर सरकार का बड़ा कदम, हेल्थ मिनिस्टर ने कहा- रोजाना 10 लाख आयुष्मान कार्ड वितरित करने का है लक्ष्य
1980 से मनाया जा रहा है कि विश्व पर्यटन दिवस
विश्व पर्यटन दिवस 1980 से हर साल 27 सितंबर को मनाया जा रहा है. इस तरह इस दिवस को मनाते हुए पिछले 42 साल हो गये हैं. सभी जानते हैं कि टूरिज्म सेक्टर देश की अर्थव्यवस्था को किस तरह से प्रभावित करता है. टूरिज्म सेक्टर की भागीदारी देश की अर्थव्यवस्था को आगे ले जाने में महत्वपूर्ण साबित होती है. दो साल के कोरोना वायरस (Covid-19) के दौरान दुनियाभर का टूरिज्म सेक्टर चरमरा गया था और अर्थव्यवस्था को काफी नुकसान पहुंचा था. उसके बाद अब धीरे-धीरे दुनियाभर के देशों ने टूरिज्म प्रतिबंधों को खोला है और फिर से पर्यटक एक देश से दूसरे देश और अपनी पसंदीदा जगहों पर घूमने के लिए निकल रहे हैं.
ये भी पढ़ें– हर मोबाइल फोन की IMEI सरकारी पोर्टल पर दर्ज करना होगा अनिवार्य, फोन चोरी, ट्रैकिंग होगी आसान
विश्व पर्यटन दिवस की इस बार की थीम
विश्व पर्यटन दिवस 2022 की थीम “पर्यटन पर पुनर्विचार” है. इस साल के जश्न की मेजबानी इंडोनेशिया करेगा. यह इस पर पुनर्विचार करने का अवसर है कि कैसे पर्यटन क्षेत्र अधिक टिकाऊ, समावेशी और लचीला हो सकता है.