India Weather Update: देश के कई राज्यों में अच्छी बारिश होने के बाद अब साइक्लोनिक सिस्टम आगे बढ़ गया है. मगर फिर भी आज देश के कई राज्यों में अच्छी बारिश देखने को मिल सकती है.
ये भी पढ़ें– RBI MPC Meeting : आरबीआई की बैठक आज से, महंगाई फिर होगी बड़ा मुद्दा, रेपो रेट बढ़ा तो महंगा होगा कर्ज
India Weather Update: बंगाल की खाड़ी में बना साइक्लोनिक सर्कुलेशन अब आगे बढ़ गया है. इसके प्रभाव से पश्चिम बंगाल, केरल, तमिलनाडु, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश की तरफ बादल बढ़ रहे हैं. इनमें कई भागों में बारिश की गतिविधियां भी रिकॉर्ड की गई हैं. वहीं मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि सितंबर बीतने से पहले मानसून उत्तर भारत को अलविदा कह जाएगा. इसमें जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाण, वेस्ट यूपी और दिल्ली के अधिकतर इलाके इसके शामिल हैं. हालांकि इस बीच कहीं-कहीं मध्यम से हल्की बारिश का पूर्वानुमान है.
नया वेदर सिस्टम बनने का पूर्वानुमान
पूर्वानुमान है कि सितंबर बीतने के बाद एक नया वेदर सिस्टम बंगाल की खाड़ी में बनने वाला है. इससे पूर्वी भारत के तमाम इलाकों और उत्तर भारत के भी कुछ इलाकों में बारिश होगी. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आज 28 सितंबर को पूर्वोत्तर भारत के मेघालय में अच्छी खासी बारिश की संभावना है. नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिुपुरा में भी बारिश का अनुमान है. इसके अलावा असम और अरुणाचल प्रदेश में भी बारिश होगी. मगर यहां हल्की बारिश की संभावना है
ये भी पढ़ें– DR Hike: पेंशनर्स के लिए गुड न्यूज, महंगाई राहत में इजाफे से मिलेगा जबरदस्त फायदा, बढ़ जाएगी ₹15,144 तक पेंशन
दुर्गापूजा के बीच बारिश का पूर्वानुमान
इसी तरह उप हिमालयी पश्चिम बंगाल, बिहार और झारखंड के कुछ इलाकों में हल्की बारिश का पूर्वानुमान है. मगर दक्षिणी झारखंड के इलाकों और गंगीय पश्चिम बंगाल के कई स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. वहीं बंगाल का वो हिस्सा जो दुर्गा पूजा के लिए विश्व में प्रसिद्ध है, वहां भी बारिश लगातार जारी रह सकती है.
आज इन राज्यों में बारिश की संभावना
पूर्वानुमान है कि आज ओडिशा के सभी भागों में बारिश हो सकती है. छत्तीसगढ़ में भी उत्तरी भागों को छोड़कर मध्यम से भारी बारिश की संभावना है. वहीं विदर्भ, मराठवाड़ा और मध्य महाराष्ट्र में कई स्थानों पर बारिश हो सकती है. गुजरात के दक्षिण पूर्वी शहरों में कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना बनी हुई है. तेलंगाना के कई शहरों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है. तटीय तमिलनाडु में कई स्थानों पर अच्छी बारिश की संभावना है.
आज उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के अधिकांश इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा. हालांकि कुछ क्षेत्रों में बारिश भी हो सकती है. राजस्थान में पूर्वी और पश्चिमी भागों में मौसम शुष्क रहेगा. इसी तरह दिल्ली, हरियाणा, पंजाब में भी मौसम शुष्क रहेगा.