All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Lohia Corp IPO: कानपुर की यह कंपनी लाएगी आईपीओ, SEBI के पास जमा किए दस्तावेज

Lohia Corp IPO: कानपुर की कंपनी लोहिया कॉर्प ने आईपीओ के लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) के पास ड्राफ्ट पेपर दाखिल कर दिया है.

नई दिल्ली. इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी आईपीओ (IPO) के जरिए कमाई करने वाले निवेशकों के लिए एक और मौका आने वाला है. दरअसल, टेक्निकल टेक्सटाइल के प्रोडक्शन में इस्तेमाल होने वाली मशीन बनाने वाली कंपनी लोहिया कॉर्प (Lohia Corp) ने आईपीओ के जरिए फंड जुटाने के लिए मार्केट रेगुलेटर सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया यानी सेबी (SEBI) के पास शुरुआती दस्तावेज जमा करवाए हैं.

आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल पर बेस्ड 
गुरुवार को दायर किए गए ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के अनुसार, यह आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) पर बेस्ड होगा. दस्तावेजों के मुताबिक, आईपीओ पूरी तरह से प्रमोटर्स अन्य शेयरधारकों द्वारा 3,16,95,000 शेयरों की बिक्री पेशकश (OFS) पर आधारित है. कानपुर स्थित लोहिया कॉर्प टेक्निकल टेक्सटाइल के उत्पादन में उपयोग की जाने वाली मशीनरी और उपकरण बनाती है.

बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे कंपनी के शेयर
वित्त वर्ष 2022 में लोहिया कॉर्प का ऑपरेशनल रेवेन्यू वित्त वर्ष 2021 के 1,333.79 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,237.48 करोड़ रुपये हो गया, जबकि इसी अवधि के दौरान प्रॉफिट ऑफ्टर टैक्स 119.30 करोड़ रुपये से बढ़कर 160.85 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी के शेयर बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे.

कंपनी प्रोफाइल
कानपुर की कंपनी लोहिया कॉर्प टेक्निकल टेक्सटाइल के प्रोडक्शन में उपयोग की जाने वाली मशीनरी और इक्विपमेंट बनाने का काम करती है. इन मशीनों के ज़रिए खास तौर पर पॉलीप्रोपाइलीन और हाई डेंसिटी वाले पॉलीइथाइलीन बुने हुए कपड़े और बोरियों के प्रोडक्शन किए जाते हैं. 31 मार्च, 2022 तक, कंपनी के ग्राहक आधार की बात करें तो इसके ग्लोबल लेवल पर 90 से ज्यादा देशों में 2,000 से ज्यादा ग्राहक शामिल थे.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top