All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Rules change: अटल पेंशन योजना से अब नहीं जुड़ सकेंगे टैक्सपेयर्स, डीमैट अकाउंट और क्रेडिट कार्ड पेमेंट समेत इन नियमों में हुआ अहम बदलाव

atal_pension_yojana

टैक्सपेयर्स अब अटल पेंशन योजना से नहीं जुड़ सकेंगे. डीमैट अकाउंट में टू-फैक्टर सिस्टम लागू हो चुका है.

देश में अक्टूबर महीने की पहली तारीख से कई अहम बदलाव लागू हो चुके हैं. अक्टूबर माह से टैक्सपेयर्स अटल पेंशन योजना (APY) से नहीं जुड़ पाएंगे. डीमैट अकाउंट पर टू-फैक्टर लॉग-इन सिस्टम लागू हो चुका है. क्रेडिट कार्ड पेमेंट भी रिजर्व ऑफ इंडिया के टोकनाइजेशन नियम के दायरे में आ चुका है; इसके अलावा भी कई अहम बदलाव हुए हैं. आइए जानते हैं और कौन-कौन से अहम बदलाव हुए है.

अटल पेंशन योजना

अब टैक्सपेयर्स पेंशन योजना का लाभ नहीं ले सकेंगे. दरअसल वित्र मंत्रालय फाइनेंशिएल सर्विस डिपार्टमेंट ने अपने 10 अगस्त 2022 के नोटिफिकेशन में बता दिया था कि इनकम टैक्स के दायरे में आने वाले या टैक्स भरने वाले शख्स अटल पेंशन योजना के तहत अपना अकाउंट नहीं खुलवा सकेंगे.

क्रेडिट कार्ड पर टोकनाइजेशन नियम लागू

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) का कार्ड-ऑन-फाइल टोकनाइजेशन नियम आज से सभी कार्ड पर लागू हो गया है. अब कार्ड का इस्तेमाल करने के लिए टोकन नंबर जरूरी हो गया है. यानी टोकन नंबर जिसमें कार्ड से जुड़ी सभी जानकारी सेव है, यह नंबर रूपे, वीजा, मास्टकार्ड जैसे वेरीफाइड कार्ड नेटवर्क द्वारा जारी होने के बाद ही आप अपने क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड से ट्रांजेक्शन कर पाएंगे. सेंट्रल बैंक RBI ने साइबर ठगी के मामलों को रोकने के मकसद से यह अहम बदलाव किया है.

डीमैट अकाउंट में टू फैक्टर लॉग-इन सिस्टम लागू

आज से डीमैट अकाउंट में टू फैक्टर लॉग-इन सिस्टम लागू हो गया है. जिन लोगों ने इस लॉग-इन सिस्टम को एक्टिवेट नहीं कराया है. वह अब ट्रेडिंग के लिए अपना डीमैट अकाउंट इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने पहले ही इससे संबंधित गाइडलाइन जारी कर दिया था. टू फैक्टर लॉन-इन के लिए अब डीमैट अकाउंट होल्डर्स को पहले अपना बॉयोमेट्रिक वेरीफिकेशन करना अनिवार्य होगा और फिर वेरीफाइड पासवर्ड का इस्तेमाल कर वह अपना ट्रेडिंग अकाउंट एक्सेस कर सकेंगे.

ये भी पढ़ें– Small Savings Scheme: किसान विकास पत्र पर मिला दोहरा लाभ, ब्याज दरों में हुआ इजाफा, टैन्योर घटा

CNG और PNG की कीमतें

देश में एक बार फिर CNG और PNG  की कीमत बढ़ने की आशंका है. अगर ऐसा हुआ तो बिजली उत्पादन, उर्वरक बनाने और वाहन चलाने में इस्तेमाल होने वाली गैस महंगी हो सकती है. हालांकि त्योहारी सीजन में ये भी उम्मीद की जा रही है कि सरकार लोगों को थोड़ी बहुत राहत भी दे सकती है.

रेलवे प्लेटफार्म टिकट हुए महंगे

त्योहारी सीजन में प्लेटफार्म पर बढ़ती भीड़ को नियंत्रित करने के लिए दक्षिण रेलवे ने तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के ज्यादातर स्टेशन पर टिकट की कीमतें बढ़ा दी है. जानकारी के मुताबिक दक्षिण रेलवे ने 8 प्रमुख स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकट की कीमतों में इजाफा किया है. अब प्लेटफार्म पर यात्रियों को छोड़ने के लिए जाने वाले परिजनों को 10 की बजाय 20 रुपये देकर प्लेटफार्म टिकट खरीदना होगा. बढ़ी हुई कीमतें 31 जनवरी तक लागू रहेंगी.

ये भी पढ़ें– New Rules from 1st October: बिजली बिल से RBI नियमों तक, आज से हो रहे ये 10 बड़े बदलाव; सीधा आपकी जेब पर होगा असर

NPS ग्राहक रिवाइज कर सकेंगे नॉमिनेशन

ई-नॉमिनेशन आज से लागू हो गया है. अब नेशनल पेंशन स्कीम (NPS) ग्राहक आसानी नॉमिनी बदल सकेंगे. इसके लिए उन्हें ई-नॉमिनेशन प्रकिया और लॉग-इन क्रेडेंशियल का इस्तेमाल करना होगा. NPS ग्राहक अपने जीवन साथी, अपने बच्चे या परिवार के किसी सदस्य या फिर अपने किसी खास दोस्त को आसानी से नॉमिनी बना सकते हैं. इसके लिए पहले की तरह अब भी फिजिकल प्रक्रिया का विकल्प जारी है.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top