All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

BSNL की नेटवर्क कनेक्टिविटी होगी बेहतर, देश में लगाए जाएंगे 25,000 मोबाइल टावर

नए टावरों को लगाने के लिए सरकार ने 36,000 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने राज्यों के आईटी मंत्रियों की बैठक को संबोधित करते हुए यह खुलासा किया है.

ये भी पढ़ेंM&M Finance: आनंद महिंद्रा की कंपनी ने निवेशकों को सुनाई राहत वाली खबर, विवादों के बाद शेयर में आई जोरदार तेजी

नई दिल्ली. भारत सरकार जल्द ही आने वाले 2 सालों में 25000 टेलीकॉम टावर यानी मोबाइल टावर लगाने की तैयारी कर रही है. कम्युनिकेशन मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव ने हाल ही में यह बात कही है. उन्होंने यह भी कहा कि नए टावरों को लगाने के लिए सरकार ने 36,000 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं. केंद्रीय मंत्री ने राज्यों के आईटी मंत्रियों की बैठक को संबोधित करते हुए यह बात बताई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में 5G सर्विस को लॉन्च किया है. इसके बाद वैष्णव की यह पहली मुलाकात थी.

हाल ही में हुई इस बैठक में लगभग सभी राज्यों के आईटी मंत्रियों ने कनेक्टिविटी को एक चुनौती बताते हुए राज्य में इसको लेकर चिंता जाहिर की है. अश्विनी वैष्णव ने इसको लेकर कहा, ‘जहां तक कनेक्टिविटी का सवाल है, राज्यों में कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए राज्यों को हैवी लिफ्टिंग करनी होगी.’ केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव के साथ सभी राज्य मंत्रियों की बैठक दिल्ली में छठी भारतीय मोबाइल कांग्रेस से अलग हो रही थी.

BSNL की सर्विस होगी बेहतर
केंद्रीय मंत्री ने विश्वास दिलाते हुए कहा कि भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) को फिर से खड़ा करने से कनेक्टिविटी की समस्या काफी हद तक दूर हो जाएगी. उन्होंने कहा, “हमारे पास बीएसएनएल के पुनरुद्धार के लिए 1.64 लाख करोड़ रुपये हैं जो उनकी पूंजी निवेश आवश्यकता और टेक्नोलॉजी अपग्रेशन की जरूरत को पूरा करने के लिए पर्याप्त है.” मंत्री ने 8 महीने के मामले में पीएम गति शक्ति मास्टर प्लान में शामिल होने के लिए सभी राज्य सरकारों की प्रशंसा की और उन्होंने कहा कि एक साथ काम करने के परिणाम बेहतर हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें– पोस्ट ऑफिस की सेविंग स्कीम्स पर केंद्र सरकार ने बढ़ाया ब्याज, जानें किस योजना की दरें कितनी बढ़ी

जल्द ही कई शहरों में मिलेगी 5जी सर्विस
केंद्रीय मंत्री ने इससे पहले घोषणा की थी कि अगले 6 महीनों में देश के 200 से ज्यादा शहरों को 5जी सर्विस मिलना शुरू होगा जाएगी. उन्होंने यह घोषणा इंडिया मोबाइल कांग्रेस के तुरंत बाद की थी. इससे पहले प्रधानमंत्री ने आधिकारिक तौर पर भारत में 5G लॉन्च किया था. दूसरी तरफ भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया जैसी कंपनियों ने अब तक 5जी सर्विस की उपलब्धता की तारीखों घोषणा नहीं की है. एयरटेल और जिओ ने कहा है कि उनकी 5G सर्विस जल्द ही उनके यूजर्स तक पहुंच जाएगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top