Mulayam Singh Health Latest Update : उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल (Medanta Hospital Gurugram) की CCU में भर्ती हैं और स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की एक टीम उनका इलाज कर रही है.
Mulayam Singh Health Latest Update : उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल (Medanta Hospital Gurugram) के सीसीयू वार्ड से फिर आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया है, हालांकि उनकी स्थिति अभी भी नाजुक बनी हुई हैं. स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की एक टीम उनका इलाज कर रही है. अस्पताल की जारी मेडिकल बुलेटिन में बताया गया कि सपा सरंक्षक की स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है. एक टीम उनके स्वास्थ्य की निगरानी कर रही है.
इससे पहले भतीजे धर्मेंद्र यादव (Mulayam Nephew Dharmendra Yadav) अपने तमाम समर्थकों के साथ अस्पताल पहुंचे और सपा संरक्षण के स्वास्थ्य के बारे में जाना. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया कि नेता जी का स्वास्थ्य नाजुक है लेकिन उसमें सुधार होने की उम्मीद बरकरार है. उन्होंने कहा कि नेताजी को दवाओं से ज्यादा दुआओं की जरूरत है. साथ ही अपील की कि कम से कम लोग अस्पताल आएं. बताते चलें कि मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) का 22 अगस्त से अस्पताल में इलाज चल रहा है और उन्हें जुलाई में भी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रविवार 2 अक्टूबर को मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) को गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल के आईसीयू में ले जाया गया था, 3 अक्टूबर को स्थिति और गंभीर होने के बाद उन्हें सीसीयू में शिफ्ट किय़ा गया गया. इसके बाद से ही बड़ी संख्या में सपा नेता गुरुग्राम के अस्पताल पहुंच रहे हैं. समाजवादी पार्टी की तरफ लगातार यह अपील की जा रही है कि अस्पताल न आएं, ट्विटर के माध्यम से समय-समय पर उनके स्वास्थ्य संबंधित जानकारियां साझा की जाएंगी.
मुलायम सिंह यादव के जल्द स्वस्थ होने के लिए मंदिरों में की जा रही प्रार्थना
लखनऊ में विक्रमादित्य मार्ग स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय के पास हनुमान मंदिर में मुलायम सिंह यादव के स्वास्थ्य के लिए कल सुबह से भजन-कीर्तन और प्रार्थना हो रही है. वाराणसी में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता उनके जल्द स्वस्थ होने के लिए जगह-जगह पूजा-पाठ कर रहे हैं. सहारनपुर जिले में दुआओं और पूजा-पाठ का सिलसिला जारी है. अस्पताल के सूत्रों ने अनुसार कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. नितिन सूद और डॉ सुशील कटारिया की निगरानी में मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) का इलाज चल रहा है.