All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

दिल्ली में तेजी से बढ़ रहा डेंगू, पिछले एक हफ्ते में आए सबसे ज्यादा केस; अधिकारी बोले- हम घर-घर जाकर कर रहे हैं चेकिंग

दिल्ली में एक बार फिर डेंगू के मामलों में आए उछाल के बाद निगम प्रशासन अलर्ट हो गया है. दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की ओर से सोमवार को जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले महीने 28 सितंबर तक डेंगू के 693 मामले मिले थे.

दिल्ली में एक बार फिर डेंगू के मामलों में आए उछाल के बाद निगम प्रशासन अलर्ट हो गया है. दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की ओर से सोमवार को जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले महीने 28 सितंबर तक डेंगू के 693 मामले मिले थे. रिपोर्ट में कहा गया है कि इस साल 21 सितंबर तक मच्छर के काटने से होने वाली बीमारी के 525 मामलों की पुष्टि हुई थी जबकि इसके अगले हफ्ते में 412 मामले दर्ज हुए थे. रिपोर्ट के अनुसार, इस साल अबतक डेंगू के 937 मामलों की पुष्टि हो चुकी है. हालांकि राहत की बात ये है कि इस साल अबतक डेंगू के कारण किसी भी शख्स की मौत रिपोर्ट नहीं हुई है.

ये भी पढ़ें – Electronics Mart IPO : आज लॉन्‍च हो रहा है इश्‍यू, क्‍या इसमें निवेश है फायदे का सौदा? एक्‍सपर्ट से जानिए

दिल्ली नगर निगम के विशेष अधिकारी अश्वनी कुमार ने कहा कि बढ़ते मामलों को लेकर प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद हो गया है. घर घर जाकर डेंगू के ब्रीडिंग की चेकिंग की जा रही है. फॉगिंग की जा रही. साथ ही लोगो को जागरूक भी किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि जरूरत पड़ने पर लोगों के चालान भी काटे जा रहे है. बकौल कुमार, हमारी कोशिश है की जल्द ही इस पर काबू पा लिया जाएगा. 

ये भी पढ़ें– इस सरकारी बैंक ने लॉन्च की व्हाट्सएप बैंकिंग सर्विस, अब घर बैठे ही एक मैसेज में हो जाएगा काम

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि साल 2015 में दिल्ली में डेंगू का भयंकर प्रकोप देखने को मिला था जब सिर्फ अक्टूबर में ही 10,600 से ज्यादा मामले मिले थे. यह 1996 के बाद दिल्ली में डेंगू का सबसे भयंकर प्रकोप था.रिपोर्ट कहती है कि इस साल 28 सितंबर तक राष्ट्रीय राजधानी में मलेरिया के 125 और चिकुनगुनिया के 23 मामलों की पुष्टि हुई है. एमसीडी ने कहा है कि वह डेंगू के प्रसार को रोकने के लिए अभियान चला रही है. दिल्ली में डेंगू के मामलों में बढ़ोतरी के बीच कई लोगों को वायरल संक्रमण है और उनमें कोविड और डेंगू दोनों के लक्षण दिख रहे हैं जिससे डॉक्टरों को सटीक बीमारी का पता लगाने में परेशानी हो रही है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top