All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Stocks in News: Tata Steel, Adani Green, Vedanta, NCC, HDFC जैसे शेयरों में रहेगी हलचल, इंट्राडे में रखें नजर

Stocks in News: पॉजिटिव ट्रिगर के चलते कुछ शेयर आज यानी 4 अक्‍टूबर 2022 को फोकस में रहेंगे. इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं.

Stocks in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 4 अक्‍टूबर 2022 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में Tata Steel, KEC International, Dilip Buildcon, Adani Green Energy, Vedanta, Avenue Supermarts, NCC, Mahindra & Mahindra Financial Services, HDFC, Bank of Maharashtra, Vishnu Chemicals, Kovai Medical Center and Hospital, Indo Count Industries, Kirloskar Electric Company, Britannia Industries, South Indian Bank, Marico जैसे शेयर शामिल हैं.

Tata Steel

ओडिशा स्थित नीलाचल इस्पात निगम ने टाटा स्टील की सहायक कंपनी द्वारा बोली प्रक्रिया में 12,000 करोड़ रुपये में अधिग्रहण किए जाने के लगभग 90 दिनों के बाद ऑवपरेशन शुरू कर दिया है. 1.1 मिलियन टन स्टील बनाने की क्षमता वाला यह संयंत्र विभिन्न कारणों से लगभग 2 साल से बंद था.

KEC International

इंफ्रास्ट्रक्चर EPC कंपनी ने सभी सेगमेंट में 1,407 करोड़ रुपये के ऑर्डर हासिल किए हैं. ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन सेगमेंट को मिडिल ईस्ट से ऑर्डर मिले हैं, जबकि रेलवे बिजनेस को सिग्नलिंग और टेलीकम्युनिकेशन वर्क्स का ऑर्डर मिला है. इसका सालाना ऑर्डर इनटेक अब 8,400 करोड़ रुपये है.

ये भी पढ़ें – Electronics Mart IPO : आज लॉन्‍च हो रहा है इश्‍यू, क्‍या इसमें निवेश है फायदे का सौदा? एक्‍सपर्ट से जानिए

Dilip Buildcon

सड़क निर्माण कंपनी ने अपने संयुक्त उद्यम RBL-DBL के माध्यम से गुजरात में अपनी सूरत मेट्रो रेल परियोजना के लिए स्वीकृति पत्र (LOA) प्राप्त किया है. यह ऑर्डर 1,061 करोड़ रुपये का है.

Adani Green Energy

अडानी ग्रुप की फर्म अडानी रिन्यूएबल एनर्जी होल्डिंग फोर ने अक्षय ऊर्जा कारोबार के लिए 3 नई सहायक कंपनियों को शामिल किया है. कंपनी ने कहा कि अडानी रिन्यूएबल एनर्जी होल्डिंग फोर इसकी अपनी सहायक कंपनी है और नई शामिल इकाइयां इसकी स्टेप-डाउन सहायक कंपनियां हैं.

Vedanta

कंपनी ने कहा कि लांजीगढ़ रिफाइनरी में इसका एल्युमिना उत्पादन शिड्यूल्‍ड मेंटिनेंस के कारण सालाना 11 फीसदी घटकर 4.54 लाख टन हो गया. स्‍टील सेग्‍मेंट में, इसका कुल बिक्री योग्य उत्पादन सालाना आधार पर 11 फीसदी बढ़कर 3.25 लाख टन हो गया.

Avenue Supermarts

डी-मार्ट ऑपरेटर ने सितंबर 2022 को समाप्त तिमाही के लिए 10,384.66 करोड़ रुपये के स्टैंडअलोन राजस्व की घोषणा की, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 7,649.64 करोड़ रुपये से 36 फीसदी अधिक है.

ये भी पढ़ें– इस सरकारी बैंक ने लॉन्च की व्हाट्सएप बैंकिंग सर्विस, अब घर बैठे ही एक मैसेज में हो जाएगा काम

NCC

कंपनी को सितंबर में 393 करोड़ रुपये का नया ऑर्डर मिला है, जो उसके बिल्डिंग डिवीजन से जुड़ा है.कंपनी को यह आदेश राज्य सरकार की एजेंसियों से मिला है.

Mahindra & Mahindra Financial Services

कंपनी ने कहा कि कारोबार ने लगभग 4,080 करोड़ रुपये के डिस्‍बर्समेंट के साथ अपनी गति जारी रखी और सितंबर 2022 में सालाना आधार पर इसमें 110 फीसदी ग्रोथ रही. पहली छमाही में लगभग 21,300 करोड़ रुपये के डिस्‍बर्समेंट का अनुमान है, जिसके कारण लगभग 73,900 करोड़ रुपये की ग्रॉस एसेट बुक हुई.

HDFC

एचडीएफसी ने कहा कि Q2FY23 में लोन असाइंड 9,145 करोड़ रुपये था, जो पिछले साल की समान अवधि में 7,132 करोड़ रुपये था. तिमाही के दौरान सभी असाइंड लोन एचडीएफसी बैंक को थे. दूसरी तिमाही के लिए डिविडेंड से ग्रॉस इनकम 1,360 करोड़ रुपये हुई.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top