All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Electronics Mart IPO : आज लॉन्‍च हो रहा है इश्‍यू, क्‍या इसमें निवेश है फायदे का सौदा? एक्‍सपर्ट से जानिए

इलेक्‍ट्रोनिक्‍स मार्ट इंडिया (Electronics Mart IPO) आईपीओ के अनलिस्टेड शेयर ग्रे मार्केट में इश्यू खुलने से एक दिन पहले 3 अक्टूबर को 32-33 रुपये प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा था. ब्रोकरेज ने भी इस आईपीओ को सब्‍सक्राइब रेटिंग दी है.

नई दिल्‍ली. कंज्‍यूमर ड्यूरेबल्‍स रिटेल चेन इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट इंडिया का आईपीओ आज यानि 4 अक्‍टूबर को लॉन्‍च होगा. निवेशक 7 अक्‍टूबर इस आईपीओ के लिए बोली लगा सकते हैं. एंकर निवेशकों के लिए यह आईपीओ कल ही खुल गया था. आईपीओ के जरिए कंपनी का इरादा 500 करोड़ रुपये जुटाना. इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट इंडिया आईपीओ के लिए 56-59 रुपये प्रति शेयर प्राइस बैंड तय किया है. इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट इंडिया कि दक्षिण भारत में अच्‍छी पकड़ है. बाजार जानकारों का इस आईपीओ को लेकर रुख सकारात्‍मक है. ग्रे मार्केट में भी आईपीओ के अनलिस्‍टेड शेयरों को अच्‍छा रिस्‍पॉन्‍स मिल रहा है.

ये भी पढ़ें ₹100 लाख करोड़ की पीएम गति-शक्ति योजना, चीन से मुकाबले में साबित हो सकती है ब्रह्मास्त्र

इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट इंडिया के आईपीओ में 50 फीसदी हिस्‍सा क्‍वालिफाइड इंस्‍टीट्यूशनल इन्‍वेस्‍टर्स (QII) के लिए रिजर्व है. रिटेल इनवेस्‍टर के लिए 35 फीसदी शेयर रिजर्व किए गए हैं. इसी तरह 15 फीसदी हिस्‍सा नॉन इंस्‍टीट्यूशन इनवेस्‍टर्स के लिए आरक्षित रखा गया है. आईपीओ के शेयरों का अलॉटमेंट 12 अक्‍टूबर को होगा. स्‍टॉक मार्केट में शेयरों की लिस्टिंग 17 अक्‍टूबर को हो सकती है. केनरा बैंक सिक्‍योरिटीज और इंडसेक सिक्‍योरिटीज ने आईपीओ को सब्‍सक्राइब रेटिंग दी है.

ग्रे मार्केट में अच्‍छा रिस्‍पॉन्‍स 
मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट अनुसार इलेक्‍ट्रोनिक्‍स मार्ट इंडिया के शेयर इश्यू खुलने से एक दिन पहले 3 अक्टूबर को ग्रे मार्केट में जबरदस्त प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा था. Electronics Mart  का इश्यू प्राइस 56-59 रुपए है. जबकि ग्रे मार्केट में इसके अनलिस्टेड शेयर इश्यू प्राइस से 32-33 रुपए ऊपर ट्रेड कर रहा है. शुरुआत में ग्रे मार्केट में यह शेयर रुपये प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा था. इसका जीएमपी लगातार बढ़ा है. हालांकि, ध्‍यान रखने वाली बात यह है कि जरूरी नहीं की अगर ग्रे मार्केट में किसी आईपीओ के शेयर प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं तो उनकी शेयर बाजार में लिस्टिंग भी प्रीमियम पर हो.

ये भी पढ़ेंCNG PNG Price Hike : सीएनजी और पीएनजी के दाम बढ़े, नए रेट आज से लागू, चेक करें क्या है कीमत?

दक्षिण भारत में कंपनी की अच्‍छी पकड़ 
इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट इंडिया लिमिटेड 36 शहरों 112 स्टोर संचालित और प्रबंधित कर रही है. इनमें से अधिकतर स्‍टोर आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और एनसीआर में हैं. वित्त वर्ष 2021-22 में ऑपरेशंस से 4349.32 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल हुआ था, जबकि एक वित्त वर्ष पहले यह आंकड़ा 3201.88 करोड़ रुपये था. वित्त वर्ष 2021-22 में वार्षिक आधार पर नेट प्रॉफिट 103.89 करोड़ रुपये से गिरकर 40.65 करोड़ रुपये रह गया. जबकि नेट कर्ज जून 2022 तक 446.54 करोड़ रुपये था.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top