आईसीआईसीआई बैंक ने पिछले हफ्ते 2 करोड़ रुपये से कम जमा पर एफडी दरों में भी 0.25 फीसदी की बढ़ोतरी की थी. एफडी दरों को बढ़ाने का फैसला आरबीआई की ओर से रेपो रेट 5.9% किए जाने के बाद आया है.
नई दिल्ली. आईसीआईसीआई बैंक ने 61 दिनों से 90 दिनों के एक विशेष कार्यकाल पर 2 करोड़ रुपये से 5 करोड़ रुपये के बीच बल्क फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिलने वाले ब्याज पर 25 बेसिस पॉइंट यानी 0.25 फीसदी की बढ़ोतरी की है. इसके अलावा बैंक ने 5 करोड़ से 500 करोड़ और उससे अधिक FD पर दरों को बढ़ा दिया है. ब्याज दरें सार्वजनिक और वरिष्ठ नागरिकों दोनों के लिए समान हैं और 4 अक्टूबर 2022 से लागू हुई हैं.
ये भी पढ़ें– Jeevan Praman Patra- बिना रुकावट पेंशन के लिए इन 6 तरीकों से जमा करें लाइफ सर्टिफिकेट…!
आईसीआईसीआई बैंक ने पिछले हफ्ते 2 करोड़ रुपये से कम जमा पर एफडी दरों में भी 0.25 फीसदी की बढ़ोतरी की थी. एफडी दरों को बढ़ाने का फैसला आरबीआई की ओर से रेपो रेट 5.9% किए जाने के बाद आया है. वेबसाइट पर नए अपडेट के मुताबिक, आईसीआईसीआई बैंक 61 दिनों से 90 दिनों की 2 करोड़ रुपये से 5 करोड़ रुपये के बीच तक एफडी पर 5.25% की दर से ब्याज देगी. पहले यहां ब्याज दर 5 फीसदी था. इसलिए इस टाइम पीरियड में 0.25 फीसदी ब्याज की बढ़ोतरी हुई है.
6.25% तक मिलता है ब्याज
वर्तमान में आईसीआईसीआई बैंक 7 दिन से 29 दिनों के टेन्योर पर 3.75% की दर से ब्याज देता है, जबकि यह दर 30 दिनों से 45 दिनों के लिए 3.9% और 46 दिनों से 60 दिनों के टेन्योर पर 4.25% है. इस बीच अगर कोई व्यक्ति 91 दिनों से लेकर 184 दिनों तक के टेन्योर पर थोक FD पर 5.5% तक ब्याज दर हासिल कर सकता है, जबकि 185 दिनों से 270 दिनों तक की अवधि पर ब्याज दर 5.75% है. इसके अलावा बैंक 271 दिनों से लेकर 1 वर्ष से कम अवधि पर 6% की दर प्रदान करता है. 1 साल से 10 साल तक मैच्योर होने वाली FD पर सबसे ज्यादा ब्याज दर 6.25% है. आईसीआईसीआई बैंक की एफडी की न्यूनतम अवधि 7 दिन से लेकर अधिकतम 10 वर्ष तक होती है.
ये भी पढ़ें– Indian Railways: दशहरे पर घर जाने के लिए बुक किया है टिकट तो चेक कर लें स्टेटस, रद्द की 244 ट्रेनें
इस तरह मिलेगा नई ब्याज दरों का लाभ
ये नई फिक्स्ड डिपॉजिट रेट नई आईसीआईसीआई बैंक एफडी और मौजूदा एफडी के रिन्यूएशन पर लागू होंगी. साथ ही बैंक ने FD पर ब्याज दरों को 5 करोड़ से 500 करोड़ रुपये और उससे अधिक कर दिया है. 5 करोड़ रुपये से 5.10 करोड़ रुपये से कम और 24.90 करोड़ रुपये से 25 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर बैंक 3.75% से 4.35% तक की ब्याज दरें प्रदान करता है. बाकी बल्क FD पर दरें 3.75% से 6.25% के बीच होती हैं.