All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Jeevan Praman Patra- बिना रुकावट पेंशन के लिए इन 6 तरीकों से जमा करें लाइफ सर्टिफिकेट…!

जीवन प्रमाण जमा करने के लिए अलग-अलग तरीके हैं. केंद्र सरकार के पेंशनभोगी अपना वार्षिक जीवन प्रमाणपत्र इन 6 तरीकों से जमा कर सकते हैं.

नई दिल्ली. केंद्र सरकार के पेंशनभोगियों को अपनी पेंशन जारी रखने के लिए नवंबर में अपना वार्षिक जीवन प्रमाण पत्र (Life Certificate) जमा करना आवश्यक है. हालांकि, केंद्र सरकार 80 वर्ष और उससे अधिक आयु वर्ग के सुपर सीनियर पेंशनभोगियों को हर साल 1 नवंबर के बजाय 1 अक्टूबर से वार्षिक जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की अनुमति देती है. जीवन प्रमाण जमा करने के लिए अलग-अलग तरीके हैं. केंद्र सरकार के पेंशनभोगी अपना वार्षिक जीवन प्रमाणपत्र इन 6 तरीकों से जमा कर सकते हैं.

ये भी पढ़ेंक्या PAN Card भी कभी एक्सपायर होता है? जानिए आपका सबसे महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट कब तक रहता है वैलिड

पेंशनर्स के लिए लाइफ सर्टिफिकेट यानी जीवन प्रमाण पत्र (Jeevan Pramaan Patra) सबसे जरूरी दस्तावेजों में से एक होता है. सरकारी पेंशनभोगियों को बिना रूकावट अपनी पेंशन पाने के लिए अपना लाइफ सर्टिफिकेट जमा करना होता है. लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने से पता चलेगा कि पेंशन पाने वाला व्यक्ति जीवित है या नही.

1. लाइफ सर्टिफिकेट स्वयं ऑनलाइन भी जेनरेट किया जा सकता है. केंद्र सरकार के लाइफ सर्टिफिकेट पोर्टल https://jeevanpramaan.gov.in/ से आप डिजिटल तरीके से लाइफ सर्टिफिकेट जेनरेट कर सकते हैं. आधार बेस्ड ऑथेन्टिकेशन के जरिए डिजिटल सर्टिफिकेट जेनरेट किया जा सकता है.

2. डोर स्टेप सर्विस के जरिए- पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग ने कहा कि पेंशनभोगी 12 सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के डोरस्टेप बैंकिंग एलायंस या डाक विभाग की डोरस्टेप सर्विस का उपयोग करके डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर सकते हैं. डोरस्टेप बैंकिंग एलायंस 12 सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के बीच एक गठबंधन है, जिसमें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), पंजाब नेशनल बैंक (PNB), बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक आदि शामिल हैं.

ये भी पढ़ेंपीएम किसान की 12वीं किस्‍त में बड़ा अपडेट, इन 10 कारणों से अकाउंट में नहीं आएंगे 2000 रुपये

3. आप वेबसाइट (doorstepbanks.com या www.dsb.imfast.co.in/doorstep/login) या डोरस्टेप बैंकिंग, मोबाइल ऐप या टोल-फ्री नंबर (18001213721 या 18001037188) पर कॉल करके बैंक की डोरस्टेप सेवा अपने लिए बुक कर सकते हैं.

4. आप डिजिटली लाइफ सर्टिफिकेट जमा नहीं कर पा रहे हैं तो जिस बैंक में आपकी पेंशन आती है, उसकी ब्रांच में जाकर इसे जमा कर सकते हैं.

5. इसके अलावा आप लाइफ सर्टिफिकेट को केंद्रीय पेंशन कार्यालय में जाकर भी जमा करा सकते हैं.

6. केंद्र सरकार के पेंशनभोगी अपने जीवन प्रमाण पत्र को पेंशन वितरण प्राधिकरण (पीडीए) द्वारा पीडीए के समक्ष शारीरिक रूप से उपस्थित होकर दर्ज करा सकते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top