All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Covid Vaccines: कोरोना की इस वैक्सीन से बढ़ रहा मौत का खतरा, फ्लोरिडा हेल्थ डिपार्टमेंट ने दिया चौंकाने वाला बयान

Cardiac Related Death: फ्लोरिडा के एक सर्जन ने दावा किया है कि कोविड-19 की एम आर. एन. ए. वैक्सीन (M-RNA Vaccines) दिल की बीमारियों से जूझ रहे लोगों बेहद खतरनाक है.

Cardiac Related Death Risk Due To Covid Vaccines: फ्लोरिडा के जाने माने सर्जन डॉ. जोसेफ ने कोरोना महामारी के रोकथाम में लगने वाली एम आर. एन. ए. वैक्सीन (m-RNA Vaccines) को लेकर एक बड़ा दावा किया है. डॉ. जोसेफ ने इससे जुड़ा एक ट्वीट भी किया. डॉक्टर का कहना है कि कोविड की एम आर. एन. ए. वैक्सीन (m-RNA Vaccines) की वजह से दिल की बीमारियों से जूझ रहे लोगों में मौत का खतरा बढ़ सकता है. कार्डियक से जुड़ी डेथ रिस्क का ये खतरा 18 से 39 साल के पुरुषों में ज्यादा हो सकता है.

ये भी पढ़ें – SEBI Auction: इन्वेस्टर्स से गलत तरीके से फंड्स इकट्ठा करने वाली 3 कंपनियों की संपत्तियां बेचेगा सेबी, 10 नवंबर को लगाई जाएगी बोली

फ्लोरिडा हेल्थ डिपार्टमेंट ने जारी की एडवाइजरी

कोविड वैक्सीन को लेकर फ्लोरिडा के हेल्थ डिपार्टमेंट ( Health Department of florida) ने एक रिसर्च पेश की, जिसमें वैक्सीन की सेफ्टी के बारे में बताया गया. रिसर्च में पाया गया कि 84 फीसदी केस में दिल से जुड़ी बिमारियों में वैक्सीन के इस्तेमाल से मौत के खतरा बढ़ सकता है. रिसर्च में Non m-RNA वैक्सीन से इस तरह का कोई खतरा नहीं बताया गया. इसके इतर मायोकार्डिटिस और पेरिकार्डिटिस की समस्या से जूझ रहे लोगों के पर एम आर. एन. ए. (m-RNA) वैक्सीन खतरनाक असर दिखा सकती है. आपको बता दें कि भारत में पुणे की कंपनी जेनोवा बायोफार्मा ने एक m-RNA तकनीक आधारित कोरोना वैक्सीन का निर्माण किया है जिसे भारत की ड्रग कंट्रोलर (DCGI) ने इमरजेंसी में इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है.

ये भी पढ़ें – Digital Currency की दिशा में बढ़ते कदम, पायलट प्रोजेक्ट के तहत होगी लॉन्च, RBI ने बताया पूरा प्लान

m-RNA वैक्सीन और बाकी वैक्सीन में क्या फर्क है?

भारत में अभी ज्यादातर कोवीशील्ड और कोवैक्सीन का इस्तेमाल किया जा रहा है. इन वैक्सीन्स को बनाने में कोविड का कमजोर वायरस का इस्तेमाल किया जाता है जो शरीर में जाने पर इम्यून सिस्टम को एक्टिव कर देता है. यानी हमारा शरीर इस वैक्सीन के लगने के बाद कोरोना वायरस के खिलाफ एक प्रतिरक्षा कवच तैयार कर लेता है. इसके बाद जब भी कोरोना वायरस का हमला होता है. तब प्रतिरक्षा तंत्र इसके खिलाफ एक्टिव हो जाता है लेकिन m-RNA वैक्सीन अलग तरीके से काम करती है. m-RNA शरीर में प्रोटीन के उत्पादन के लिए आवश्यक है.  m-RNA जीन्स की रीडिंग्स से एक खाका तैयार करती है और आवश्यक प्रोटीन बनाने का मैजेस देती है एक बार जब कोशिकाएं प्रोटीन बना लेती हैं. इसके बाद हमारे शरीर में एंटीबॉडी बन जाती है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top