All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

IRCTC Tour Package: चंडीगढ़, डलहौजी और अमृतसर घुमाने के लिए IRCTC लाया है किफायती पैकेज, जानिए कितना है किराया

IRCTC Tour Package: इस एयर पैकेज के जरिए आपको चंडीगढ़, डलहौजी और अमृतसर घूमने का मौका मिलेगा. इस पैकेज में आपको खाने-पीने की चिंता करने की जरूरत नहीं है.

भोपाल. अगर आप डलहौजी की खूबसूरत वादियों में घूमने-फिरने की सोच रहे हैं तो आपके लिए एक शानदार मौका आ रहा है. दरअसल, भारतीय रेलवे का उपक्रम आईआरसीटीसी (IRCTC) बेहद ही शानदार और किफायती रेल टूर पैकेज की पेशकश कर रहा है. इस पैकेज के जरिए आपको चंडीगढ़, डलहौजी और अमृतसर घूमने का मौका मिलेगा.

ये भी पढ़ें – SEBI Auction: इन्वेस्टर्स से गलत तरीके से फंड्स इकट्ठा करने वाली 3 कंपनियों की संपत्तियां बेचेगा सेबी, 10 नवंबर को लगाई जाएगी बोली

भोपाल से होगी पैकेज की शुरुआत
इस पैकेज की शुरुआत भोपाल से होगी. इस पैकेज के अंतर्गत आपको कुल 8 रातों और 9 दिनों तक यात्रा करने का मौका मिल रहा है. आईआरसीटीसी का ये एक रेल टूर पैकेज है. इसमें आपको ट्रेन से यात्रा कराया जाएगा. इस टूर पैकेज में आपको ब्रेकफास्ट और डिनर की सुविधा मिलेगी. इसके साथ ही आपको रात में रुकने के लिए होटल की भी सुविधा मिलेगी. पैकेज की शुरुआती किराया 24,560 रुपये है.

टूर पैकेज की पूरी डिटेल
पैकेज का नाम- Dalhousie with Golden Temple (WBR76)
डेस्टिनेशन कवर- चंडीगढ़, डलहौजी और अमृतसर
टूर की अवधि- 9 दिन/8 रात
मील प्लान- ब्रेकफास्ट और डिनर
ट्रैवल मोड- रेल
क्लास- कंफर्ट
फ्रीक्वेंसी- हर शुक्रवार
प्रस्थान का समय- रानी कमलापति रेलवे स्टेशन  22:40 अपराह्न

ये भी पढ़ें – Digital Currency की दिशा में बढ़ते कदम, पायलट प्रोजेक्ट के तहत होगी लॉन्च, RBI ने बताया पूरा प्लान

कितने का है टूर पैकेज
पैकेज के खर्च की बात करें तो अगर आपका ग्रुप साइज 2-3 पैसेंजर का है तो ट्रिपल ऑक्यूपेंसी पर प्रति व्यक्ति खर्च 25,810 रुपये है. वहीं डबल ऑक्यूपेंसी का प्रति व्यक्ति खर्च 33,135 रुपये है. बच्चे के लिए बेड सहित 21,320 रुपये और बिना बेड 19,100 रुपये चार्ज है.

अगर आपका ग्रुप साइज 4-5 पैसेंजर का है तो ट्रिपल ऑक्यूपेंसी पर प्रति व्यक्ति खर्च 24,560 रुपये है. वहीं डबल ऑक्यूपेंसी का प्रति व्यक्ति खर्च 28,660 रुपये है. बच्चे के लिए बेड सहित 20,070 रुपये और बिना बेड 17,840 रुपये चार्ज है.

कैसे करा सकते हैं बुकिंग
इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर ऑनलाइन जाकर कर सकते हैं. इसके अलावा आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top