Gold as a safe heaven: सोना अनिश्चितता में सेफ हैवन माना जाता है, लेकिन इस बार इसमें ट्रेंड कुछ अलग रहा है.
Gold Prices Outlook: आमतौर पर सोने को महंगाई के खिलाफ एक बचाव और अनिश्चितता के समय में निवेश का एक सुरक्षित विकल्प माना जाता है. रिटर्न हिस्ट्री देखें तो सोने ने दूसरे एसेट क्लास के मुकाबले स्टेबल पदर्शन किया है. सोना अनिश्चितता में सेफ हैवन माना जाता है, लेकिन इस बार इसमें ट्रेंड कुछ अलग रहा है. अमेरिका और यूरोप के कुछ देशों में लंबे समय से महंगाई पीक लेवल पर है, . यहां तक कि दुनियाभर के सेंट्रल बैंक महंगाई कंट्रोल करने के लिए दरों में बढ़ोतरी कर रहे हैं. लेकिन उस हिसाब से सोना एक दायरे में फंसा हुआ है.
ब्रोकरेज हाउस एमके ग्लोबल का कहना है कि महंगाई और आर्थिक अनिश्चितताओं के बाद भी सोना रेंजबाउंड रहा है. पिछले 1 महीने से यह इंटरनेशनल मार्केट में 1630 डॉलर और 1740 डॉलर के बीच ट्रेड कर रहा है. अभी यह 1690-1700डॉलर/oz के आसपास कारोबार कर रहा है. नियर टर्म में भी यह रेंजबाउंड ही रह सकता है.
सोने को सपोर्ट देने वाला फैक्टर
एमके ग्लोबल के अनुसार एकमात्र फैक्टर जो इस समय सोने को मजबूती दे सकता है, वह यह है कि महंगाई और अनिश्चितताओं के दौर में हेजिंग के रूप में सोने की चर्चा हो रही है. लेकिन हाल फिलहाल में सोने में इस तरह का मूवमेंट देखने को नहीं मिला है.
सोने पर क्यों है दबाव
यूएस फेड द्वारा दरों में बढ़ोतरी से अमेरिकी डॉलर दुनिया की प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले मजबूत हुआ है. एक मजबूत डॉलर सोने की खरीदारी को और अधिक महंगा बना देता है जिससे निवेश को लेकर आकर्षण कम हो सकता है.
सोने में कब आएगी तेजी
अमेरिका में ब्याज दरों में लगातार बढ़ोतरी हुई है. वहीं यूएस फेड का एग्रेसिव रुख आगे भी जारी रहने से दरों में और इजाफा होने का अनुमान है. इसी के चलते सोने पर भी दबाव बना हुआ है. अगर दरों में बढ़ोतरी जारी रहती है तो सोना एक दायरे में ही ट्रेड करता दिख सकता है. सोने की कमजोरी का वर्तमान दौर तब तक जारी रह सकता है जब तक कि प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में अर्थव्यवस्था की स्थिति के बारे में और ज्यादा क्लेरिटी न हो.
सोने में कैसे कमाएं मुनाफा
IIFL, VP-रिसर्च, अनुज गुप्ता का कहना है कि टेक्निकली सोने के लिए इस हफ्ते 51500 रुपये (1675 डॉलर) और इसके बाद 51000 रुपये (1640 डॉलर) के लेवल पर सपोर्ट है. वहीं 52500 रुपये (1720 डॉलर) और उसके बाद 53000 रुपये (1760 डॉलर) सोने के लिए रेजिस्टेंस लेवल हैं. अगर सोने में गिरावट आए तो इसे 51500 के लेवल के आस पास खरीदना चाहिए. जबकि इसके लिए 51000 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाएं. वहीं अगले कुछ दिनों के लिए 52500 – 52800 रुपये का टारगेट रखें.
चांदी में कैसे कमाएं मुनाफा
अनुज गुप्ता का कहना है कि चांदी को 59000 रुपये (19.50 डॉलर) और फिर 57500 रुपये (18.50 डॉलर पर सपोर्ट है. जबकि 63000 रुपये (21.20 डॉलर) और फिर 64500 रुपये (22 डॉलर) इसके लिए रेजिस्टेंस लेवल है. चांदी को 59000 रुपसये लेवल पर खरीदना चाहिए और इसके लिए 57000 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाएं. जबकि अगले कुछ दिनों के लिए 63000 से 64500 रुपये का टारगेट बनाएं.