All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Tracxn Technologies के IPO को निवेशक नहीं दे रहे हैं भाव, ग्रे मार्केट में भी क्रेज जीरो

ipo (1)

Tracxn Technologies का IPO ओवरआल 0.38 गुना सब्‍सक्राइब हुआ है. इस इश्‍यू को लेकर ग्रे मार्केट में क्रेज नजर नहीं आ रहा है.

Tracxn Technologies IPO Subscription Status, GMP: प्राइवेट मार्केट इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म ट्रैक्सन टेक्नोलॉजीज (Tracxn Technologies) के आईपीओ को निवेशकों का सुस्‍त रिस्‍पांस मिल रहा है. 309 करोड़ रुपये का यह आईपीओ दूसरे दिन यानी 11 अक्‍टूबर को दोपहर 1:30 बजे तक सिर्फ 38 फीसदी भर पाया है. ग्रे मार्केट में भी शेयर को लेकर ज्‍यादा क्रेज देखने को नहीं मिल रहा है. एक्‍सपर्ट और ब्रोकरेज हाउस भी Tracxn Tech के आईपीओ पर न्‍यूट्रल या निगेटिव नजर आ रहे हैं.

बता दें कि Tracxn Technologies ने इश्यू के लिए प्राइस बैंड 75-80 रुपये प्रति शेयर तय किया है. इसका एक लॉट 185 शेयरों का है. इस हिसाब से एक लॉट के लिए कम से 14,800 रुपये निवेश करने होंगे. यह आईपीओ 12 अक्टूबर तक सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए खुला रहेगा. यह आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) पर बेस्ड है.

IPO को कैसा मिल रहा है रिस्‍पांस

Tracxn Technologies के IPO को निवेशकों का सुस्‍त रिस्‍पांस मिल रहा है. अबतक यह इश्‍यू ओवरआल 0.38 गुना सब्‍सक्राइब हुआ है. नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए 15 फीसदी का कोटा रिजर्व है और अबतक यह 0.11 गुना भरा है. रिटेल निवेशकों के लिए 10 फीसदी हिस्‍सा रिजर्व रखा गया है और यह करीब 200 फीसदी या 2 गुना भरा है. इस आईपीओ में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) के लिए 75 फीसदी हिस्सा रिजर्व है और अबतक यह जीरों फीसदी भरा है.

ग्रे मार्केट में क्रेज नहीं

Tracxn Technologies के IPO को लेकर ग्रे मार्केट में क्रेज नजर नहीं आ रहा है. ग्रे मार्केट में शेयर फ्लैट ट्रेड कर रहा है. यानी इसकी लिस्टिंग फ्लैट होने के संकेत हैं. बता दें कि इसके शेयरों का अलॉटमेंट 17 अक्टूबर को हो सकता है. वहीं, 20 अक्टूबर को कंपनी की लिस्टिंग BSE और NSE पर हो सकती है.

IPO पर क्‍या है सलाह

Swastika Investmart Ltd. के सीनियर रिसर्च एनालिस्‍ट, आयुश अग्रवाल ने Tracxn Tech के IPO में Avoid की सलाह दी है. उनका कहना है कि राइजिंग इंटरेस्‍ट रेट और मंदी की आशंका वाले इस दौर में प्रमुख बाजारों, प्राइवेट इक्विटी मार्केट, वेंचर कैपिटल मार्केट, इन्‍वेस्‍टमेंट बैंक और फैमिली ऑफिस ने एक्टिविटीज और ट्रैक्‍शन में बड़ी कटौती की है या कर रहे हैं. इसलिए कंपनी के क्‍लाइंट बेस बढ़ाने में काफी चुनौतियां हैं.

ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्‍योरिटीज ने Tracxn Tech के IPO को कोई रेटिंग नहीं दी है. ब्रोकरेज ने इससे जुड़े कुछ रिस्‍क गिनाए हैं. मसलन एट्रीशन रेट हाई बना हुआ है. प्‍लेटफॉर्म में मैटेरियल डिफेक्‍ट या एरर कंपनी के बिजनेस प्रॉसपेक्‍ट पर असर डाल सकते हैं. कंपनी ओपेन सोर्स सॉफ्टवेयर इस्‍तेमाल करती है, जो लिटिगेशंस के अधीन है.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top