All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Ambuja Cements : अंबुजा सीमेंट्स ने अडानी समूह की फर्म को 47.74 करोड़ वारंट आवंटित किए, 5000 करोड़ रुपये जुटाए

adani

Ambuja Cements : अंबुजा सीमेंट्स ने अडानी समूह की फर्म को 47.74 करोड़ वारंट आवंटित किए और 5000 करोड़ रुपये जुटाए हैं. अडाणी समूह द्वारा अधिग्रहण के बाद, गौतम अडानी अब अंबुजा सीमेंट्स के बोर्ड के चेयरमैन हैं. अंबुजा सीमेंट्स की एसीसी लिमिटेड में 50.05 प्रतिशत हिस्सेदारी है.

ये भी पढ़ेंआज का पंचांग, 18 October 2022: देखें शुभ योग और मुहूर्त, आज अमृत काल में करें महत्वपूर्ण काम

Ambuja Cements : अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड ने मंगलवार को कहा कि उसने अडाणी समूह की कंपनी हार्मोनिया ट्रेड एंड इनवेस्टमेंट को 47.74 करोड़ वारंट जारी किए हैं और साथ ही 5,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं.

इस लेनदेन की शर्तों के तहत अडाणी समूह ने 5,000.15 करोड़ रुपये दिए हैं, जो ‘सीमित निर्गम मूल्य का 25 प्रतिशत’ है.

अंबुजा सीमेंट्स ने कहा, ‘हम आपको बताना चाहते हैं कि कंपनी के निदेशकों की वित्त समिति ने आज आयोजित अपनी बैठक में निजी नियोजन के जरिए तरजीही आधार पर हार्मोनिया ट्रेड और इनवेस्टमेंट लिमिटेड को कंपनी के वारंटों के आवंटन को मंजूरी दी.’

कंपनी ने बताया कि अडाणी समूह की फर्म को तरजीही आधार पर जारी किए गए वारंट का अंकित मूल्य दो रुपये है.

अंबुजा सीमेंट्स के शेयरधारकों ने आठ अक्टूबर को एक ईजीएम में अडाणी समूह की कंपनियों को वारंट जारी कर 20,000 करोड़ रुपये जुटाने, और साथ ही कंपनी के बोर्ड में गौतम अडाणी और अन्य निदेशकों की नियुक्ति के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी.

ये भी पढ़ें – RBI की सख्ती, 2 बैंकों पर नियमों के उल्लंघन को लेकर लगाया जुर्माना, आपका बैंक तो शामिल नहीं?

अडाणी समूह द्वारा अधिग्रहण के बाद, गौतम अडानी अब अंबुजा सीमेंट्स के बोर्ड के चेयरमैन हैं. अंबुजा सीमेंट्स की एसीसी लिमिटेड में 50.05 प्रतिशत हिस्सेदारी है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top