All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

क्या होता है ड्राई शैम्पू, जिसे यूनिलीवर ने कैंसर का कारण बनने की आशंका के बीच वापस मंगाया

hair_cut

इस मामले के सामने आने के बाद एक बार फिर पर्सनल केयर प्रोडक्ट में एयरोसोल के इस्तेमाल को लेकर बहस छिड़ गई पिछले करीब 1.5 साल में कई एयरोसोल सनस्क्रीन को बाजार से वापस मंगाया गया है.

ये भी पढ़ेंSBI Alert : SBI ने ग्राहकों के लिए जारी किया अलर्ट, यह नया वायरस आपके खाते को कर सकता है खाली, रहें सावधान!

नई दिल्ली. यूनिलीवर पीएलसी ने कई एयरोसोल ड्राई शैम्पू को वापस मंगा लिया है. ये शैम्पू अलग-अलग ब्रांड के नाम से बेचे जाते हैं जिनमें डव, नेक्सस, ट्रेसमे और टिग्गी आदि शामिल हैं. कंपनी ने ऐसा उन प्रोडक्ट्स में कैंसर का कारण बनने वाले एक कैमिकल मिलने के बाद किया है. इन शैम्पू में बेनजीन पाया गया है. कंपनी ने उन प्रोडक्ट्स को वापस मंगाया है जो अक्टूबर 2021 से पहले बने थे.

इस मामले के सामने आने के बाद एक बार फिर पर्सनल केयर प्रोडक्ट में एयरोसोल के इस्तेमाल को लेकर बहस छिड़ गई पिछले करीब 1.5 साल में कई एयरोसोल सनस्क्रीन को बाजार से वापस मंगाया गया है. इनमें जेएंडजे, ऐजवैल पर्सनल केयर जैसी कंपनियों के प्रोडक्ट शामिल हैं. इसके अलावा भी एंटीपर्सिपिरेंट्स को वापस मंगाया गया है. ऐसा इन सभी प्रोडक्ट्स में बेनजीन पाए जाने के बाद किया गया.

क्या होते हैं ड्राई शैम्पू?
ड्राई शैम्पू का इस्तेमाल आप अपने बालों को गीला किए बिना उन्हें साफ करने के लिए कर सकते हैं. ये पाउडर या स्प्रे की फॉर्म में आते हैं. क्लिवलेंड क्लीनिक के अनुसार, ये स्टार्च या अल्कोहल आधारित शैम्पू बालों में जमे तेल व ग्रीस को साफ करते हैं और उन्हें घना दिखाते हैं. कुछ ड्राई शैम्पू में एयरोसोल स्प्रे होता है.

ड्राई शैम्पू के क्या नुकसान हैं?
यूनिलीवर ने इसे स्वास्थ्य के हानिकारक बताते हुए कहा कि बेनजीन आपके शरीर में सूंघने, खाने या स्कीन से रास्ते प्रवेश कर सकता है. इसके शरीर में जाने से बोन मैरो का ब्लड कैंसर, ल्यूकीमिया और ब्लड डिसॉअर्डर हो सकता है. बेनजीन वातावरण में मौजूद है और लोग घर में या बाहर किसी न किसी प्रकार से इसके संपर्क में आते रहते हैं. एफडीए ने कहा कि जिन प्रोडक्ट्स को वापस मंगाया गया है उनके जितना बेनजीन पाया गया है वह किसी खतरनाक बीमारी का कारण नहीं बन सकता है. साथ ही क्लिवलेंड क्लीनिक ने यह कहा है कि ड्राई शैम्पू को हर दिन या हर कुछ दिन में इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. इससे आपके बाल टूटते हैं और बालों की ग्रोथ रुकती है.

ये भी पढ़ें– Bank Strike : 19 नवंबर को हड़ताल पर रहेंगे बैंक कर्मचारी, बैंकरों को निशाना बनाए जाने के विरोध में हो रही है स्ट्राइक

वापस मंगाए गए कुछ प्रोडक्ट्स के नाम
कंपनी ने डव ड्राई शैम्पू वॉल्यूम एंड फुलनेस, डव ड्राई शैम्पू कोकोनट, डव ड्राई शैम्पू फ्रेश एंड फ्लोरल, नेक्सस ड्राई शैम्पू रिफ्रेशिंग मिस्ट, नेक्सस इनर्जी (inergy)फोम शैम्पू एंड रिवाइव, सुआव ड्राई शैम्पू हेयर रीफ्रेशर, ट्रेस्मे ड्राई शैम्पू वॉल्यूमाइजिंग व बेड हेड रॉकाहोलिक डर्टी सीक्रेट ड्राई शैम्पू वापस मंगाए हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top