All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Bank Strike : 19 नवंबर को हड़ताल पर रहेंगे बैंक कर्मचारी, बैंकरों को निशाना बनाए जाने के विरोध में हो रही है स्ट्राइक

Bank Strike : 19 नवंबर को बैंक कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे. बैंकरों को निशाना बनाए जाने के विरोध में इस हड़ताल का आह्वान किया गया है. एआईबीईए के महासचिव सी.एच. वेंकटचलम ने कहा हाल के दिनों में हमले बढ़े हैं और इन हमलों में एकरूपता भी है.

ये भी पढ़ें Bhaidooj Special : बहन को दें ऐसा गिफ्ट जो जिंदगीभर काम आए, इन तरीकों से सुरक्षित बनाएं उसका भविष्‍य

Bank Strike : अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ (AIBEA) ने 19 नवंबर को देशव्यापी हड़ताल की घोषणा की है. यह जानकारी देते हुए संघ के एक अधिकारी ने कहा कि बैंकरों को निशाना बनाए जाने के विरोध में हड़ताल की जा रही है

एआईबीईए के महासचिव सी.एच. वेंकटचलम ने कहा हाल के दिनों में हमले बढ़े हैं और इन हमलों में एकरूपता भी है.

वेंकटचलम ने सदस्यों से कहा कि इन हमलों के पीछे एक साजिश है. इसलिए हमें विरोध और जवाबी कार्रवाई के लिए तैयार रहना होगा.

उन्होंने कहा कि एआईबीईए के यूनियन लीडर्स को सोनाली बैंक, एमयूएफजी बैंक, फेडरल बैंक और स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक की सेवा से बर्खास्त किया गया है और छंटनी की गई है.

वेंकटचलम ने कहा कि बैंक ऑफ महाराष्ट्र जैसे सरकारी बैंक, ट्रेड यूनियन अधिकारों को नजरअंदाज कर रहे हैं, जबकि केनरा बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा और आईडीबीआई बैंक अपनी कई बैंकिंग गतिविधियों के लिए कर्मचारियों को आउटसोर्स कर रहे हैं.

उनके मुताबिक सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में ‘जंगल राज’ हो गया है, जहां प्रबंधन अंधाधुंध ट्रांसफर कर रहा है.

ये भी पढ़ें– Festival-season loan : इन बातों का नहीं रखा ख्‍याल तो ‘सस्‍ता’ लोन पड़ जाएगा बहुत महंगा

वेंकटचलम ने कहा कि 3300 से अधिक कर्मचारियों को समझौतों का उल्लंघन करते हुए एक से दूसरी जगह स्थानांतरित कर दिया गया है.

उन्होंने कहा कि हड़ताल पर जाने से पहले संघ के सदस्य धरना-प्रदर्शन करेंगे.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top