All for Joomla All for Webmasters
गैजेट्स

OnePlus ले आया अपना धांसू फोन Nord N300 5G, फीचर देख अच्छे-अच्छे स्मार्टफोन्स को छूट रहा पसीना

फिलहाल इस फोन को अमेरिका में उतारा गया है, जिसकी बिक्री 3 नवंबर से शुरू होगी. इसकी कीमत और फीचर के बारे में खूब बातें हो रही हैं. आप भी जानिये इसमें कौन कौन से फीचर्स हैं.

वनप्लस ने नोर्ड सीरीज में एक फोन लॉन्च किया है, जिसका नाम है Nord N300 5G. इस फोन के बारे में खूब बातें हो रही हैं. दरअसल, इसके फीचर्स और कीमत इतने आकर्षक हैं कि बड़े बड़े ब्रांड्स के फोन्स को अच्छा खासा टक्कर मिल रही है. वनप्लस ने Nord N200 5G को सिर्फ एक ही रंग मिडनाइट जेड में लॉन्च किया है और फिलहाल के लिए यह सिर्फ अमेरिका में उपलब्ध होगा. इसकी बिक्री 3 नवंबर से शुरू होगी. इसकी कीमत 19000 के करीब है. भारत में वनप्लस के यूजर्स इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हालांकि यह भी हो सकता है कि भारत में इसे किसी दूसरे नाम से लॉन्च किया जाए. 

Nord N300 5G के बारे में ये बातें जान लेनी चाहिए आपको :

(1.) डिस्प्ले और प्रोसेसर : इसमें 6.5 इंच IPS LCD स्क्रीन है और इसमें मीडियाटेक डायमेंसिटी 810 5g चिपसेट है. अमेरिका में इस कंपनी यह पहला फोन है जो MediaTek प्रोसेसर से पावर्ड है. 

(2.) बैटरी और ऑपरेटिंग सिस्टम : यह 4GB RAM होगा और Oxygen OS पर चलेगा, जो Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित होगा. इसमें 5,000mAh बैटरी होगी जो 33W फास्ट चार्जिंग एडैप्टर सपोर्ट के साथ है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top